Delhi ISIS Terrorist: कथित आतंकी के घर से बारूद और विस्फोटकों का जखीरा बरामद

सुरक्षा बलों ने कथित आतंकी के घर से ISIS का झंडा और 'सुसाइड वेस्ट' भी बरामद किए। बड़ी मात्रा में छर्रे और तार भी बरामद।

Updated: Aug 24, 2020, 03:15 AM IST

Photo Courtesy: ANI Twitter
Photo Courtesy: ANI Twitter

दिल्ली में पकड़े गए आईसिस के कथित आतंवादी के उत्तर प्रदेश स्थित घर से सुरक्षा बलों को ‘सुसाइड वेस्ट’ और बम बनाने के लिए बारूद और विस्फोटक का जखीरा मिला है। कथित आतंकवादी को पुलिस ने 22 अगस्त को राष्ट्रीय राजधानी के धौला कुआं इलाके में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था। पुलिस ने बताया था कि वह राम मंदिर शिलान्यास के एक महीने के भीतर हमले की योजना बना रहा था। साथ ही वह नागरिकता संशोधन कानून के के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शनों के दौरान हुई संपत्ति क्षति के लिए उत्तर प्रदेश में बनाए गए संपत्ति कुर्की कानून और विभिन्न पुलिस मुठभेड़ों में मारे गए अल्पसंख्यक समुदाय के अपराधियों का बदला लेना चाहता था।

कथित आतंकवादी का नाम अबु यूसुफ है और वह उत्तर प्रदेश के बलरामपुर का निवासी है। पूरे घटनाक्रम के बाद सुरक्षा बल उसके घर की तलाशी लेने पहुंचे तो उनकी आंखें फटी की फटी रह गईं। सुरक्षा बलों को विस्फोटक फिट करने वाली जैकेट मिली। साथ में उन्हें बम बनाने के लिए छर्रे और बारूद भी मिला।

बरामद किए गए सामानों की लिस्ट

  • तीन बम लगी हुई भूरे रंग की जैकेट। बम को सावधानीपूर्क हटा दिया गया।
  • एक नीले रंग की चेक डिजाइन वाली जैकेट। इसमें चार बम लगे थे। जिन्हें पूरी एहतियात के साथ हटा दिया गया।
  • एक लेदर की बेल्ट, जिसमें तीन किलो विस्फोटक लगे हुए थे।
  • अगल-अगल पन्नियों में 8 से 9 किलो विस्फोटक।
  • सिलिंडर आकार वाले धातु के तीन डिब्बे, जिनमें विस्फोटक और बिजली के तार थे।
  • सिलिंडर आकार वाले धातु के दो डिब्बे, जिनमें छर्रे भरे हुए थे।
  • एक टूटा हुआ लकड़ी का बॉक्स। सुरक्षा बलों का कहना है कि इसका इस्तेमाल बम विस्फोट की प्रैक्टिस के लिए किया गया।
  • आतंकी संगठन आईएसआईएस का एक झंडा।
  • अलग-अगल आयतन के तीस छर्रे।
  • 12 छोटे डिब्बों में भरे हुए छर्रे।
  • चार वोल्ट की दो लीथियम ऑयन बैटरी।
  • एक 9 वोल्ट की लीथियम ऑयन बैटरी।
  • पीले रंग का एम्पियर मीटर।
  • तारों से जुड़े हुए और एक दूसरे समांनांतर दो ब्लेड।
  • एक तार काटने का यंत्र।
  • दो मोबाइल चार्जर।
  • तारों से जुड़ी हुई एक अलार्म घड़ी।
  • काले रंग का एक टेप।