Shri Ram Mandir Ayodhya : 5 अगस्त को राम मंदिर का शिलान्यास

Shri Ram Janambhoomi Teerth Kshetra Trust की बैठक में निर्णय, PMO तय करेगा शिलान्यास की तारीख़ तय

Publish: Jul 19, 2020, 09:41 PM IST

अयोध्या। अयोध्या में बनाए जाने वाले राम मंदिर की देख रेख करने वाले राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने शनिवार दोपहर अयोध्या के सर्किट हाउस में बैठक की। बैठक के दौरान मंदिर के शिलान्यास की तारीख की चर्चा हुई। मंदिर के शिलान्यास के लिए 3 और 5 अगस्त की तारीख तय की गई। दोनों ही तारीखों का सुझाव प्रधानमंत्री कार्यालय भेजा गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मंदिर के शिलान्यास के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय ने 5 अगस्त को चुना है। मंदिर के शिलान्यास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल होने की उम्मीद है। 

बैठक में किन बातों पर चर्चा हुई ?

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक में मंदिर के ऊंचाई, नक्शे और ढांचे को लेकर चर्चा की गई। निर्माणाधीन राम मंदिर की ऊंचाई लगभग 161 फीट होगी। मंदिर में अब पांच गुम्बद बनाए जाएंगे। इससे पहले मंदिर में 3 गुंबदों के निर्माण का प्रस्ताव था। करीब ढाई घंटे चली इस बैठक में मंदिर निर्माण में ढाई वर्ष की अवधि लगने का अनुमान लगाया गया। ट्रस्ट के सदस्यों ने मोटा माटी अंदाज़ा लगाते हुए बताया कि मंदिर निर्माण में ढाई वर्ष का समय लगेगा। तीन वर्ष के भीतर ही अयोध्या में परिकल्पित भव्य राम मंदिर का निर्माण होगा।

9 नवंबर 2019 को पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच सदस्य बेंच ने देश के सबसे पुराने व विवादित मामले पर अपना फैसला सुनाते हुए अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के आदेश दिए थे। इसके लिए न्यायालय ने केंद्र सरकार से एक ट्रस्ट बनाने के लिए कहा था। केंद्र ने मंदिर निर्माण की रूप रेखा तैयार करने के लिए राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की स्थापना की। जिसके बाद शुक्रवार को हुई बैठक में ट्रस्ट ने मंदिर की अंतिम रूपरेखा पर विचार करते हुए मंदिर के शिलान्यास की दो तारीखों को तय करते हुए आखिरी फैसला प्रधानमंत्री कार्यालय पर छोड़ दिया।

बैठक में कौन रहा शामिल ? 

रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की बैठक में महंत नृत्यगोपाल दास, चंपत राय, गोविंद देव गिरी, युगपुरुष स्वामी परमानंद, दिनेन्द्र दास, डा. अनिल मिश्र, विमलेन्द्र मोहन प्रताप मिश्र, कामेश्वर चौपाल, नृपेन्द्र मिश्र, अवनीश अवस्थी, अनुजकुमार झा के अलावा संघ के सर कार्यवाह डा. कृष्णगोपाल, विहिप संरक्षक दिनेशचंद्र, महंत कमलनयन दास, निखिल सोमपुरा, आशीष सोमपुरा बैठक में शामिल रहे। के पारासरण, जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती, माध्वाचार्य स्वामी विश्व प्रसन्न तीर्थ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए।