वायरल रेस्पिरेटरी इन्‍फेक्‍शन से जूझ रही हैं सोनिया गांधी, सर गंगाराम अस्पताल ने जारी किया हेल्थ बुलेटिन

सर गंगाराम अस्‍पताल के चेयरमैन डॉ. अजय स्‍वरूप ने बताया कि सोनिया गांधी को डिपार्टमेंट ऑफ चेस्‍ट मेडिसिन में भर्ती कराया गया है। उन्हें वायरल रेस्पिरेटरी इन्‍फेक्‍शन की शिकायत है।

Updated: Jan 05, 2023, 03:40 AM IST

नई दिल्ली। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी वायरल रेस्पिरेटरी इन्‍फेक्‍शन से जूझ रही हैं। सर गंगाराम अस्पताल की ओर से उनका हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया है। डॉक्टरों ने बताया कि उनकी हालत अभी स्थिर है और वे लगातार विशेषज्ञों की निगरानी में हैं।

सर गंगाराम अस्‍पताल के चेयरमैन डॉ. अजय स्‍वरूप ने बताया कि सोनिया गांधी को अस्‍पताल के डिपार्टमेंट ऑफ चेस्‍ट मेडिसिन में भर्ती कराया गया है। उनकी देखभाल डॉ. अरुप बासू और उनकी टीम कर रही है। सोनिया गांधी को वायरल रेस्पिरेटरी इन्‍फेक्‍शन की शिकायत हुई है। जिसका इलाज किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: नशे में धूत शख्स ने महिला यात्री पर किया पेशाब, अमेरिका से दिल्ली आ रही थी एयर इंडिया की फ्लाइट

वायरल रेस्पिरेटरी इन्‍फेक्‍शन विभिन्‍न प्रकार के वायरस के कारण होने वाली बीमारी है। इनमें इन्फ्लूएंजा वायरस, रेस्पिरेटरी सिन्सिटियल वायरस, पैराइन्फ्लुएंज़ा वायरस या श्वसन एडेनोवायरस आदि शामिल हो सकते हैं। हालांकि इसके लक्षण सामान्‍य होते हैं जैसे बलगम वाली खांसी, छीकें आना, नाक का बहना, गले में दर्द, सरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, सांस लेने में दिक्‍कत और बुखार भी हो सकता है। इसके अलावा इसमें वायरस ऊपरी रेस्पिरेटरी पाथ को प्रभावित करते हैं।

सोनिया गांधी को बुधवार सुबह ही सर गंगाराम अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। मंगलवार से उनकी तबियत खराब थी। इसके बाद बुधवार सुबह प्रियंका गांधी उन्हें अस्पताल लेकर गई थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत जोड़ो यात्रा से समय निकालकर आज रात राहुल गांधी भी मां सोनिया से मिलने दिल्ली आ सकते हैं।