पोकरण में युद्धाभ्यास में शामिल तेजस विमान जैसलमेर में क्रैश, पीएम मोदी भी कार्यक्रम में हैं शामिल

युद्धाभ्यास स्थल से करीब 100 किमी दूर जैसलमेर में क्रैश हुआ भारतीय वायुसेना का तेजस विमान।

Updated: Mar 12, 2024, 03:30 PM IST

जैसलमेर। राजस्थान के पोकरण में चल रहे 'भारत शक्ति युद्धाभ्यास' में शामिल भारतीय वायुसेना का एक तेजस फाइटर जेट क्रैश हो गया है। पोकरण में चल रहे युद्धाभ्यास स्थल से करीब 100 किमी दूर यह हादसा जैसलमेर में हुआ है। 

युद्धाभ्यास कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित तमाम नेता और सेना के बड़े अधिकारी मौजूद हैं। देश में तेजस के क्रैश होने की यह पहली घटना है। एयरफोर्स के अधिकारियों ने बताया कि फाइटर प्लेन में एक ही पायलट था। उसे आर्मी हॉस्पिटल भेजा गया है। क्रैश होने से पहले वह इजेक्ट हो गया था।

मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे जैसलमेर शहर से 2 किमी दूर जवाहर नगर स्थित भील समाज के हॉस्टल पर जा गिरा। घटना के समय हॉस्टल के उस कमरे में कोई नहीं था। इससे ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। 

जिस कमरे के ऊपर फाइटर जेट गिरा है, उसमें नरपत, ललित और जसवंत रहते थे। हादसे के समय ये तीनों स्टूडेंट बाहर गए थे। ये तीनों भील समाज के हॉस्टल में रहकर ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहे हैं।