Terror Attack: पुलवामा में आतंकी हमला, सुरक्षाबलों पर फेंके गए बम से 12 नागरिक घायल

Jammu and Kashmir: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड फेंके, निशाना चूकने से सड़क पर फटे ग्रेनेड, 12 नागरिक घायल

Updated: Nov 19, 2020, 02:23 AM IST

Photo Courtesy: Live Hindustan
Photo Courtesy: Live Hindustan

पुलवामा। जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर हमला कर दिया। आतंकवादियों ने पुलवामा के कारपोरा इलाके में सुरक्षा बलों के एक दल को निशाना बनाकर ग्रेनेड फेंके। लेकिन उनका निशाना चूक गया और  ग्रेनेड सड़क पर गिरकर फट गए। इस हमले में सड़क से गुज़र रहे 12 आम नागरिक घायल हो गए। एजेंसी की खबर के मुताबिक जिस जगह पर हमला हुआ उसके पास ही CRPF के कई जवान मौजूद थे, लेकिन अब तक मिली जानकारी के मुताबिक इस हमले में सुरक्षा बलों के किसी जवान को कोई नुकसान नहीं  पहुंचा है।

जम्मू कश्मीर पुलिस के एक अधिकारी ने हमले के बारे में जानकारी देते हुहए बताया कि विस्फोट में 12 नागरिक छर्रे लगने से घायल हो गए। घायलों को एक नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस के मुताबिक हमले के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली गई है और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया है।

 

अभी-अभी आई इस खबर के बारे में और जानकारी मिलते ही यहां अपडेट की जाएगी।