IPL 2023 के 16वें सीज़न के शेड्यूल का ऐलान, 31 मार्च को खेला जाएगा पहला मैच 

इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीज़न के शेड्यूल का हुआ एलान

Updated: Feb 18, 2023, 07:52 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग  के 16वें सीज़न के शेड्यूल का एलान हो गया है। लीग के 16वें सीज़न की शुरुआत 31 मार्च से होगी। आईपीएल 2023 का पहला मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा।  

दुनिया की सबसे लोकप्रिय टी20 लीग का 16वां सीजन 31 मार्च को शुरू होगा और 28 मई को समाप्त होगा। इस बार टाटा आईपीएल में 18 डबल हेडर सहित कुल 70 लीग मैच खेले जाएंगे। 

बता दें कि आईपीएल 2023 का पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसमें विगत वर्ष विजेता गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा, दूसरा मैच आरसीबी बनाम मुंबई इंडियंस का 2 अप्रैल को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा। 

यह भी पढें: एमपी में हादसों का दौर जारी, इंदौर से छतरपुर जा रही बस के पलटने से 4 की मौत, 35 घायल

कुल 12 स्थानों में - मोहाली, लखनऊ, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, कोलकाता, जयपुर, मुंबई, गुवाहाटी और धर्मशाला में आईपीएल 2023 के मैच खेले जाएंगे। 2019 के बाद पहली बार, लीग भारत में अपने पारंपरिक होम-एंड-अवे शेड्यूल पर लौटेगी। प्रत्येक टीम कुल 14 मैच खेलेगी। प्रत्येक टीम को सात मैचों में अपने-अपने घरेलू मैदानों पर खेलने के लिए घरेलू समर्थन प्राप्त होगा, जबकि वे शेष सात मैच दूर स्थानों पर खेलेंगे।

बीसीसीआई ने इससे पहले वीमेंस प्रीमियर लीग के पहले संस्करण के शेड्यूल का एलान कुछ दिन पहले ही किया है। महिला प्रीमियर लीग के सीजन का पहला मुकाबला 4 मार्च को खेला जाएगा। वहीं फाइनल 26 मार्च को होगा। इसके बाद ही आईपीएल के सीजन की शुरुआत होगी।