उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हुए कोरोना पॉज़िटिव, ओएसडी की रिपोर्ट पॉज़िटिव आने के बाद हुए थे आइसोलेट

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संपर्क में आए लोगों को एहतियात बरतने की हिदायत दी है, योगी आदित्यनाथ ने आश्वासन दिया है कि प्रदेश सरकार की सभी गतिविधियां समान रूप से संचालित हो रही हैं

Publish: Apr 14, 2021, 08:02 AM IST

Photo Courtesy: The Economic Times
Photo Courtesy: The Economic Times

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। योगी आदित्यनाथ फिलहाल होम आइसोलेशन में हैं और चिकित्सकों के परामर्श का पालन कर रहे हैं। योगी आदित्यनाथ ने राज्य की जनता को यह आश्वासन दिया है कि प्रदेश की तमाम गतिविधियां समान रूप से संचालित हो रही हैं। 

खुद के कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी योगी आदित्यनाथ ने खुद अपने ट्विटर हैंडल पर दी है। योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया है, 'शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने कोविड की जांच कराई और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं सेल्फ आइसोलेशन में हूं और चिकित्सकों के परामर्श का पूर्णतः पालन कर रहा हूं। सभी कार्य वर्चुअली संपादित कर रहा हूं।' 

उन्होंने आगे कहा, 'प्रदेश सरकार की सभी गतिविधियां सामान्य रूप से संचालित हो रही हैं। इस बीच जो लोग भी मेरे संपर्क में आएं हैं वह अपनी जांच अवश्य करा लें और एहतियात बरतें।' 

यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव हुए कोरोना संक्रमित, खुद को किया आइसोलेट

योगी आदित्यनाथ से पहले उनके ओएसडी अभिषेक कौशिक कोरोना से संक्रमित हो गए थे। अभिषेक कौशिक के कोरोना से संक्रमित होने के बाद योगी आदित्यनाथ ने भी खुद को आइसोलेट कर लिया था। आइसोलेशन के बाद योगी आदित्यनाथ ने खुद की कोरोना जांच करवाई और वे भी कोरोना से संक्रमित निकले। 

यह भी पढ़ें : योगी आदित्यनाथ ने खुद को किया आइसोलेट, सीएम ऑफिस के कई अधिकारी कोरोना संक्रमित

योगी आदित्यनाथ के साथ आज ही समाजवादी पार्टी के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। अखिलेश यादव फिलहाल होम आइसोलेशन में हैं। और घर पर ही उनका उपचार हो रहा है।