Fact Check : क्या सुशांत सिंह राजपूत के नाम से खरीदा गया है तारा

आरए.22.21 के कॉर्डिनेट्स पर सुशांत सिंह राजपूत के नाम का तारा, जानिए क्‍या है सच्‍चाई

Publish: Jul 08, 2020, 01:48 AM IST

मशहूर बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के तीन हफ्ते गुजरने के बाद भी फैंस उन्हें विभिन्न तरीकों से श्रद्धांजलि दे रहे हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि सुशांत के एक चाहने वाले ने उनके नाम से तारा खरीदा है। इस दावे के साथ लोग एक सर्टिफिकेट भी शेयर कर रहे हैं जिसमें लिखा गया है कि आरए.22.21 के कॉर्डिनेट्स पर मौजूद तारा सुशांत सिंह राजपूत के नाम का है जो 25 जून 2020 से लागू होता है वहीं इसके पंजीकरण और अधिकार भी सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर है। हालांकि तारा खरीदने वाले इस दावे में कोई सच्चाई नहीं है।

दरअसल, यूएस बेस्ड रक्षा नाम की एक फैन ने ट्विटर पर 29 जून को स्टार रजिस्ट्री का एक सर्टिफिकेट शेयर किया था। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था कि, 'सुशांत को हमेशा से तारों का शौक था। इसलिए मुझे एक तारे को उनका नाम देना बिल्कुल सही लगा। मुझे हमेशा गर्व होगा कि मैंने ऐसी खूबसूरत और गंभीर आत्मा को देखा। आप हमेशा सबसे तेज चमकते रहें।' रक्षा का यह ट्वीट धीरे-धीरे वायरल होने लगा वहीं सोमवार (6 जुलाई) को कई भारतीय मीडिया संस्थाओं ने भी इस रजिस्ट्री सर्टिफिकेट को आधार बनाकर इस बात का दावा किया कि अभिनेता के नाम पर तारा खरीदी गई है।  मीडिया में आने के बाद लोगों ने भी इसे सुशांत को उनके फैन द्वारा सबसे बड़ा ट्रिब्यूट कह खूब शेयर किया। 

क्या है सर्टिफिकेट में दावा ? 

सुशांत को चांद-तारों को निहारना काफी पसंद था। वह पूरी रात चांद-तारे देखते हुए गुजार दिया करते थे। उन्होंने चांद पर एक प्लॉट भी खरीद रखा था वहीं उनके पिता ने बताया था कि सुशांत ने तकरीबन 55 लाख का एक टेलिस्कोप खरीदा था जिससे वह चांद पर स्थित अपने प्लॉट को देखा करते थे। ऐसे में प्रथम दृष्टया यह सच लगता है कि सुशांत के नाम से फैन ने तारे का रजिस्ट्रेशन करवाया है। वायरल हो रहे सर्टिफिकेट के मुताबिक इस तारे के कॉर्डिनेट्स RA.22.21 है। सुशांत सिंह राजपूत का नाम स्थायी रूप से रजिस्ट्री वाल्ट में दर्ज कर लिया गया है और इसके सभी अधिकार और विशेषाधिकार स्टार रजिस्टर के साथ कॉपीराइट किया गया है। 

क्या है इस दावे की सच्चाई ?

इस सर्टिफिकेट के वायरल होने के बाद यूएस की रहवासी फैन रक्षा ने खुद ट्वीट कर मामले पर सफाई दिया है। उन्होंने तारा खरीदने वाली इस बात को खंडन करते हुए कहा है कि उन्होंने कोई तारा नहीं खरीदा है। रक्षा ने ट्वीट के माध्यम से कहा, 'मैं यह स्पष्ट करना चाहती हूं कि मैंने कोई तारा नहीं खरीदा है। क्योंकि यह ऐसी संपत्ति नहीं है, जिसे खरीदा जा सके। हालांकि, मेरा मानना है कि वेबसाइट के कहे अनुसार, मैं उनके नाम पर इसका नाम रखने में सक्षम थी। मैं सभी का आभार मानती हूं। यह अपना प्यार दिखाने का मेरा एक तरीका भर था।' 

बता दें कि स्टार रजिस्ट्री एक इलिनोइस आधारित कंपनी है जिससे लोग शुल्क जमा कर के किसी एक तारे का इच्छानुसार नामकरण करवा सकते हैं। इसके लिए कंपनी उन्हें उस तारे के कॉर्डिनेट्स के साथ एक प्रमाण पत्र देती है जिस से साबित होता है कि वह तारा उनके नाम पर नामित हो गया है। वायर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, स्टार रजिस्ट्री एक स्टार के लिए $ 48 का शुल्क लेती है।