Sourav Ganguly Birthday : भारतीय क्रिकेट का दादा कप्तान
भारतीय टीम के सफलतम कप्तानों में से एक सौरव गांगुली आज 48 वर्ष के हो गए हैं। गांगुली वर्तमान में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के प्रेसिडेंट हैं।
1. जितने सफल कप्तान रहे हैं उतने ही बेहतरीन बल्लेबाज़
सौरव गांगुली का जन्म आज ही के दिन 8 जुलाई 1972 को कोलकाता में हुआ था। सौरव गांगुली जितने सफल कप्तान रहे हैं उतने ही बेहतरीन बल्लेबाज़ भी। गांगुली बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज़ थे। गांगुली ने 311 एकदिवसीय मैचों में 41 की औसत से 11,363 रन बनाए। तो वहीं 113 टेस्ट मैचों में गांगुली ने लगभग 42 की औसत से 7,212 रन बनाए। वन डे में गांगुली ने जहां 22 शतक लगाए तो वहीं टेस्ट में गांगुली के नाम 16 शतक रहे। गांगुली को क्रिकेट के मैदान में स्क्वायर और कवर के बीच में रचनात्मक शॉट खेलने के लिए ऑफ साइड का गॉड भी कहा जाता था।




 
                             
                                   
                                 
                     
         
         
         
         
         
         
         
         
         
         
         
         
         
                                    
                                 
                                     
                                     
                                     
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								