सीएम शिवराज ने जंगल में कुर्सी-टेबल लगाकर किया चिंतन, मध्य प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने की फ़िक्र

मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने बांधवगढ़ के जंगल से अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए कहा कि वह मध्य प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए चिंतन कर रहे हैं, जानकारों का मानना है कि वे अपनी लोकप्रियता बढ़ाने के लिए मोदी का पैटर्न फॉलो कर रहे हैं

Updated: Nov 25, 2020, 09:00 PM IST

Previous Next 
हवाओ का रुख मोड़ने का दावा
4 / 5

4. हवाओ का रुख मोड़ने का दावा

शिवराज ने इन तस्वीरों को खुद ही ट्विटर पर शेयर भी किया है। ट्वीट में उन्होंने दावा किया है कि वे हवाओं का रुख मोड़ देंगे। साथ ही उन्होंने प्रदेश को स्वर्णिम बनाने का दावा भी किया है, जिससे हर चेहरे पर चिरस्थायी मुस्कान होगी।