सीएम शिवराज ने जंगल में कुर्सी-टेबल लगाकर किया चिंतन, मध्य प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने की फ़िक्र

मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने बांधवगढ़ के जंगल से अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए कहा कि वह मध्य प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए चिंतन कर रहे हैं, जानकारों का मानना है कि वे अपनी लोकप्रियता बढ़ाने के लिए मोदी का पैटर्न फॉलो कर रहे हैं

Updated: Nov 25, 2020, 09:00 PM IST

Previous
मोदी के राह पर चल पड़े शिवराज
5 / 5

5. मोदी के राह पर चल पड़े शिवराज

शिवराज सिंह चौहान की इन तस्वीरों को देखकर कहा जा रहा है कि वह अपना अंदाज भूलकर अब पीएम मोदी की नकल करने लगे हैं। जानकारों का मानना है कि जनता के बीच घटती लोकप्रियता को देखते हुए उन्होंने मोदी का पैटर्न फॉलो करने का मन बनाया है। बता दें कि पीएम मोदी भी अक्सर इस तरह की तस्वीरें शेयर करते हैं। हाल ही में उन्होंने मोर के साथ फ़ोटो शूट करवाया था, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। कुछ दिनों बाद उन्होंने ऐसी ही तस्वीरें तोतों के साथ भी खिंचवाई थीं।