नर्मदा संरक्षण पर भोपाल में हुआ मंथन, जागरूकता के प्रसार का लिया गया संकल्प

प्रकृति से खिलवाड़ न होने देने का लें संकल्प: दिग्विजय सिंह

Updated: Mar 06, 2022, 07:56 AM IST

Previous Next 
प्रकृति को बचाने की ज़िम्मेदारी सामूहिक है
4 / 6

4. प्रकृति को बचाने की ज़िम्मेदारी सामूहिक है

नर्मदा संरक्षण न्यास की कार्यकारी अध्यक्ष अमृता राय ने अपने संबोधन में प्रकृति के प्रति सामूहिक चेतना को जगाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रकृति और खासकर नदियों को संरक्षित करने की हमारी सामूहिक ज़िम्मेदारी होनी चाहिए। हमें नर्मदा जी के प्रति स्वकेंद्रित आस्था को सामूहिक आस्था में तब्दील करने की ज़रूरत है।