MP by election : कैलाश विजयवर्गीय को मालवा निमाड़ का जिम्‍मा

Home minister नरोत्तम मिश्रा ने की तारीफ, कहा- हर जिम्मेदारी सम्भालेंगे कैलाश विजयवर्गीय

Publish: Jun 04, 2020, 05:28 AM IST

मध्यप्रदेश में 24 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तैयारी बीजेपी ने शुरू कर दी है। इसी कड़ी में मालवा निमाड़ अंचल की 5 सीटों पर चुनाव जिताने की जिम्मेदारी बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयर्गीय को मिली है। गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने पार्टी के फैसले का स्वागत किया और कैलाश विजयवर्गीय की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि कैलाश विजयवर्गीय राष्ट्रीय नेता हैं, मध्यप्रदेश से लेकर पश्चिम बंगाल तक जहां भी पार्टी को उनकी जरूरत होगी वो वहां की जिम्मेदारी सम्हालेंगे।

गौरतलब है कि उप चुनावों के मद्देनजर बीजेपी इन सीटों के बागियों को मनाने की कवायद में जुटी है। कैलाश विजयवर्गीय को मालवा निमाड के सांवेर, बदनावर, हाटपिपल्या, आगर और सुआसरा सीट का जिम्मा सौंपा गया है। विजयवर्गीय इन विधानसभा सीटों में बागियों को साधने और स्थानीय नेताओं से सामांजस्य बैठाने का काम करेंगे। प्रेमचंद गुड्डू के बीजेपी छोड़ कांग्रेस का दामन थामने के बाद कैलाश विजयवर्गीय को नई जिम्मेदारी मिलना एक अहम दांव माना जा रहा है।