BJP :15 माह बनाम 15 साल की उपलब्धि से लड़ेंगे उपचुनाव

प्रदेश बीजेपी कार्यालय में चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में उपचुनाव तैयारियों पर मंथन  

Publish: Jun 19, 2020, 09:04 AM IST

मध्‍य प्रदेश में 19 जून को तीन सीटों के लिए राज्‍यसभा चुनाव हो रहे हैं। बीजेपी ने दो सीटों पर जीत की तैयारी की है। चुनाव के पहले विधायकों को साधे रखने के लिए डिनर और लंच का आयोजन किया गया। इन तैयारियों के समानांतर प्रदेश कार्यालय में हुई चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में तय किया गया कि पार्टी उपचुनाव में 15 माह के कमलनाथ सरकार के काम तथा 15 सालों के बीजेपी सरकार के काम को लेकर जनता के बीच जाएगी।

चुनाव तैयारियों के लिए हुई इस बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी अध्यक्ष बीडी शर्मा, नरोत्तम मिश्रा, भूपेंद्र सिंह, गोपाल भार्गव, केंद्रीय मंत्री नरेंद सिंह तोमर केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, प्रभात झा, भाजपा पूर्व  प्रदेश अध्य्क्ष नंदू भैया, राकेश सिंह, कैलाश विजयवर्गीय, संगठन महामंत्री सुहास भगत शामिल हुए।

बैठक के बाद में मीडिया से चर्चा में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि चुनाव संचालन समिति ओर चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में उपचुनाव को लेकर चर्चा हुई। कांग्रेस का कुशासन और बीजेपी का सुशासन चुनावी मुद्दा रहेगा। चुनाव में जनता से जुड़े मुद्दे शामिल कर पार्टी 24 सीटों पर जीत की रणनीति बना कर मैदान में उतरेगी।  

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में इस साल 24 सीटों पर उप चुनाव होने हैं। इनमें से 22 सीट कमलनाथ सरकार का साथ छोड़ कर भाजपा में गए कांग्रेस के विधायकों की हैं। वहीं, जौरा के विधायक बनवारीलाल शर्मा तथा आगर मालवा के मनोहर ऊंटवाल के निधन से दो सीट रिक्त हुई हैंं।