Vivek Tankha ने उठाए BJP की दोहरी नीति पर सवाल
FIR on Digvijaya Singh : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ एफआईआर तो राहुल गांधी का गलत ट्वीट फैलाने वालों पर FIR क्यों नहीं

कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार पर हमला बोला है। विवेक तन्खा ने राज्य की बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए बीजेपी के दोहरा मापदंड पर कड़ा सवाल खड़ा किया है। विवेक तन्खा ने राहुल गांधी के एडिटेड ट्वीट का हवाला देकर बीजेपी से पूछा है कि दिग्विजय सिंह द्वारा ट्वीट रिट्वीट करने पर एफआईआर दर्ज करवा दी लेकिन राहुल गांधी के ट्वीट को एडिट कर ट्रोल करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज क्यों नहीं कराई गई है?
पिछले दिनों वायरल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के एक वीडियो को ट्वीट करने पर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ बीजेपी द्वारा एफआईआर दर्ज किए जाने ने प्रदेश की सियासत में भूचाल ला दिया है। कांग्रेस ने इसे गलत राजनीतिक परंपरा बताते हुए शिवराज सिंह चौहान के तमाम झूठे ट्वीट और बयानों को लगातार उजागर करना शुरू कर दिया है।
@ChouhanShivraj :: @digvijaya_28 की ट्वीट / री ट्वीट करने पर मप्र police FIR दर्ज करती है। मगर @RahulGandhi की fraudulently edited ट्वीट्स पर कोई FIR दर्ज नहीं। राहुल की सुशांत को समर्पित श्रधांजलि ट्वीट एडिट कर ट्रोल का उदाहरण आप के सामने है। शर्म करो pic.twitter.com/r0QF4XN6tz
— Vivek Tankha (@VTankha) June 15, 2020
राहुल गांधी का ट्वीट एडिट करना शर्मनाक
राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने राहुल गांधी का एडिट हुए ट्वीट वायरल किए जाने को बेहद ही शर्मनाक बताया है। दरअसल राहुल गांधी ने सुशांत सिंह राजपूत की दुखद मौत के बाद अभिनेता के प्रति विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की थी लेकिन ट्वीट ट्रोल्स ने राहुल गांधी को इस समय भी नहीं बख्शा। राहुल गांधी के श्रद्धांजलि वाले ट्वीट को भी एडिट कर ट्वीट और रिट्वीट किया जाने लगा। सांसद तन्खा ने ट्वीट लिखा है कि दिग्विजय सिंह द्वारा ट्वीट/री ट्वीट करने पर मप्र पुलिस एफआईआर दर्ज करती है। मगर राहुल गांधी के ट्वीट को बिगाड़ कर झूठ फैलाने वालों पर ई FIR दर्ज नहीं। राहुल की सुशांत को समर्पित श्रद्धांजलि ट्वीट एडिट कर ट्रोल का उदाहरण आप के सामने है। शर्म करो!