Rajiv Gandi: विज्ञापन नहीं विपन्न पर खर्च का संकल्प
बलिदान दिवस पर मजबूर को मदद का एलान

आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पूर्णतिथि है। इस मौके पर कांग्रेस की ओर से कोई विज्ञापन जारी नहीं किया गया है। इस बारे में कांग्रेस ने ट्वीट के जरिए कहा है कि “इस बार विज्ञापन में लगने वाली धन राशि का उपयोग कोरोना महामारी में मुसीबत का सामना कर रहे श्रमिकों की मदद पर खर्च की जाएगी।‘ आपको बता दें कि पूरे देश में कांग्रेसजनों ने भी इस प्रेरणा दिवस पर हर जरूरतमंद की सेवा का संकल्प लिया है। साथ ही अपना हर प्रयास इस दिशा में केंद्रित करने का प्रण दोहराया है। देश भर में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के बलिदान दिवस पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी जा रही है।
राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर विज्ञापनों में खर्च होने वाली राशि कोरोना पीड़ित मजदूरों की मदद में खर्च हो, इससे बेहतर क्या होगा। राजीव जी ने सदैव देश के किसान-मजदूरों के हितों को प्राथमिकता दी है और AICC का यह निर्णय निश्चित ही उनके विचारों के अनुरूप है।#ThankYouRajivGandhi pic.twitter.com/w50TxxVsRP
— Congress (@INCIndia) May 21, 2020