DC VS RCB: दिल्ली कैपिटल्स ने बैंगलोर को 59 रनों से हराया, अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंची दिल्ली

IPL 2020: दिल्ली ने जीत के लिए दिया था 197 रनों का लक्ष्य, बैंगलोर की टीम 9 विकेटों के नुकसान पर 137 रन ही बना सकी

Updated: Oct 06, 2020, 06:35 PM IST

Photo Courtesy: Insidesports
Photo Courtesy: Insidesports

नई दिल्ली। सोमवार को दुबई में खेले गए आईपीएल के मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 59 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ दिल्ली की टीम ने पांच मुकाबलों में से चार मुकाबले अपने नाम कर लिए हैं। दिल्ली की टीम ने इस सीज़न में आठ अंक प्राप्त कर लिए हैं। अंक तालिका में दिल्ली की टीम शीर्ष पर पहुंच गई है। 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर दिल्ली को बल्लेबाज़ी का न्योता दिया था। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बीस ओवर में स्कोर बोर्ड पर कुल 4 विकेटों के नुकसान पर 196 रन टांग दिए। सलामी जोड़ी पृथ्वी शॉ और शिखर धवन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 68 रनों की साझेदारी की। पृथ्वी शॉ और शिखर धवन ने क्रमशः 42 और 32 रन बना बनाए। कप्तान श्रेयस अय्यर कुछ खास नहीं कर पाए और 11 रनों के निजी स्कोर पर वो अपना विकेट गंवा बैठे। इसके बाद पंत और स्टोइनिस ने पारी को संभाल लिया। ऋषभ पंत ने 25 गेंदों में 37 रन तो स्टोनिस ने 26 गेंदों में 53 रन की तूफानी पारी खेली। जिसके बदौलत दिल्ली की टीम ने बैंगलोर के सामने 196 रन का स्कोर खड़ा कर दिया। 

197 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर की टीम शुरुआत शुरू में ही लड़खड़ा गई। दोनों ही सलामी बल्लेबाज़ सस्ते में चलते बने। इसके बाद कप्तान विराट कोहली ने पारी संभालने की कोशिश तो की लेकिन वो भी सफल नहीं हो सके। टी ट्वेंटी के लिहाज़ से कोहली ने धीमी पारी खेलते हुए 39 गेंदों में महज़ 43 रन बनाए। टीम के एक अन्य धाकड़ बल्लेबाज़ एबी डिविलियर्स महज़ 9 रन ही बना सके। टीम की उम्मीदें उस समय खत्म हो गई जब कप्तान विराट कोहली का विकेट चौदहवें ओवर में गिर गया। कोहली के आउट होने के बाद दिल्ली के लिए जीत महज़ औपचारिकता भर ही थी। आखिरकार बैंगलोर का स्कोर  9 विकेटों के नुकसान पर 137 रन पर ही रुक गया। दिल्ली की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज राबाडा साबित हुए। उन्हाेंने चार ओवर में महज़ 24 रन खर्च करते हुए चार विकेट चटकाए।