IPL 2020: एमएस धोनी ने सीएसके के लिए बतौर कप्तान जीते 100 मैच
MI Vs CSK Highlights: मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच टक्कर से शुरू हुआ इंडियन प्रीमियर लीग का 13 वां सीजन, खराब शुरुआत के बाद भी जीती धोनी की टीम
 
                                    नई दिल्ली। चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने सीएसके के लिए बतौर कप्तान जीत का शतक लगा दिया है। महेंद्र सिंह धोनी ने सीएसके के लिए आईपीएल में 100 मैच जीत लिए हैं। हालांकि आईपीएल में बतौर कप्तान सौ मैच जीतने का कारनामा धोनी पहले ही कर चुके हैं। राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स के लिए धोनी ने पांच मैच बतौर कप्तान जीते थे।
शनिवार शाम को बहुप्रतीक्षित आईपीएल के तेरहवें संस्करण आईपीएल 2020 का आगाज़ हो चुका है। टूर्नामेंट के पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने मुंबई इंडियंस को पांच विकेट से पटखनी दे दी है। चेन्नई सुपरकिंग्स ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। धोनी के फैसले को सही ठहराते हुए टीम के गेंदबाजों ने मुंबई की बल्लेबाज़ी को 162 रनों के स्कोर पर रोक दिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपरकिंग्स की शुरुआत ठीक नहीं रही। टीम के दोनों ही सलामी बल्लेबाज़ शेन वॉटसन और मुरली विजय सस्ते में चलते बने। लेकिन अंबाती रायडू और फाफ डु प्लेसिस की शतकीय साझेदारी ने चेन्नई को लक्ष्य तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। अंबाती रायडू को उनके 71 (48) रनों की शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।




 
                             
         
         
         
         
         
         
         
         
         
         
         
         
         
         
                                    
                                 
                                     
                                     
                                     
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								