Shoaib Akhtar: बुमराह का करियर लंबा नहीं

Jasprit bumra: हाल ही में बुमराह को हुई बैक इंजरी, गेंदबाज़ी एक्शन को माना गया चोट का प्रमुख कारण

Updated: Aug 10, 2020, 05:28 AM IST

photo courtesy : dnaindia
photo courtesy : dnaindia

नई दिल्ली। पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर ने भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा फ्रंटलाइन गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को लेकर ऐसी भविष्यवाणी की है जो भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को नागवार गुज़र सकती है। अपने समय में दुनिया के सबसे तेज़ गेंदबाज़ रहे शोएब अख्तर ने दावा किया है कि बुमराह का करियर ज़्यादा लंबा नहीं चलेगा। हालांकि शोएब अख्तर ने इसके पीछे का कारण भी बताया है। साथ ही शोएब अख्तर ने कहा है कि अगर बुमराह को ज़्यादा समय तक खेलना है तो क्रिकेट के किसी एक फॉर्मेट से दूरी बना लेनी चाहिए।        

बुमराह का करियर क्यों छोटा हो जाएगा ? 
पूर्व पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर ने पूर्व क्रिकेटर और कमेंटटर आकाश चोपड़ा के चैनल आकाशवाणी पर बातचीत के दौरान कहा कि बुमराह का एक्शन फ्रंट ऑन जिस वजह से गेंदबाज़ी करने पर बुमराह का सारा भार उनकी कमर पर पड़ता है। जो कि किसी लंबे अंतर्राष्ट्रीय करियर के लिए काफी घातक है। रेखांकित करने योग्य बात यह है कि बुमराह क्रिकेट के तीनों प्रारूप में टीम के पेसिंग अटैक का प्रतिनिधित्व करते हैं। हाल ही में बुमराह को बैक इंजरी हुई थी, जिसके पीछे की प्रमुख वजह उनके गेंदबाज़ी एक्शन को ही माना गया था।