Cricket South Africa: अब सरकार चलाएगी क्रिकेट साउथ अफ्रीका टीम

ICC: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के नियमों को तोड़ा, क्रिकेट साउथ अफ्रीका पर पाबंदी की तलवार

Updated: Sep 12, 2020, 06:11 AM IST

नई दिल्ली। क्रिकेट साउथ अफ्रीका पर अंतरराष्ट्रीय स्तर कर खतरा मंडराने लगा है। दक्षिण अफ्रीकी सरकार के एक फैसले की वजह से दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीम पर अब पूरा नियंत्रण सरकार के पास रहेगा। क्रिकेट साउथ अफ्रीका को सरकार ने निलंबित कर दिया है। 

अंग्रेज़ी वेबसाइट क्रिकबज के मुताबिक, दक्षिण अफ्रीका खेल परिसंघ और ओलंपिक समिति ने अपने एक आदेश में क्रिकेट साउथ अफ्रीका बोर्ड और उसके अधिकारियों को बोर्ड के प्रशासन से सीधे हटने के लिए कहा है।

दक्षिण अफ़्रीका क्रिकेट

यहां रेखांकित करने योग्य बात यह है कि आईसीसी ( अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ) के नियमों के मुताबिक किसी भी क्रिकेट बोर्ड पर सीधे तौर पर उस देश का हस्तक्षेप नहीं हो सकता। जानकार बताते हैं, कि अगर दक्षिण अफ्रीकी सरकार क्रिकेट साउथ अफ्रीका को अपने नियंत्रण में लेती है तो आईसीसी दक्षिण अफ्रीका पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पूर्ण रूप से रोक लगा सकती है।