Suresh Raina: जम्मू कश्मीर के खिलाड़ियों की प्रतिभाओं को तराशेंगे सुरेश रैना
Jammu and Kashmir: सुरेश रैना अब जम्मू कश्मीर के युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करेंगे, रैना जम्मू कश्मीर पुलिस का करेंगे सहयोग

श्रीनगर। भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना अब जम्मू कश्मीर के युवाओं को खेल के प्रति आकर्षित करने का काम करेंगे। इसमें रैना जम्मू कश्मीर पुलिस का सहयोग करेंगे। रैना जम्मू कश्मीर पुलिस के सहयोग से राज्य के युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करेंगे।
Indian cricketer Suresh Raina called on Jammu & Kashmir DGP Dilbag Singh in Srinagar and discussed about a series of plans of J&K Police for encouraging local youth in honing their sports skills. He volunteered to meet and guide some cricket teams: Police pic.twitter.com/PQAoFBZ4Pq
— ANI (@ANI) September 18, 2020
सुरेश रैना ने राज्य में खेल के प्रति अनुकूल वातावरण तैयार करने के लिए राज्य के डीजीपी दिलबाग सिंह और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाक़ात की। डीजीपी दिलबाग सिंह से मुलाक़ात करने के बाद रैना राज्य पुलिस द्व्रारा आयोजित एक क्रिकेट टूर्नामेंट को देखने पहुंचे थे। जहाँ पर उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया।
It gives me immense pleasure to get the support of honourable @manojsinha_ sir, had a productive meeting today with him on working towards creating a platform for sports in Jammu & Kashmir. Let's make it bigger! @IndiaSports @diprjk #jammu #kashmir #sports pic.twitter.com/8Hbdfvr4St
— Suresh Raina???????? (@ImRaina) September 18, 2020
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाक़ात करने के बाद रैना ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि मनोज सिन्हा जी का समर्थन मुझे हमेशा ही सुखद अनुभूति प्रदान करता है। उनसे आज जम्मू कश्मीर में खेल को बढ़ावा देने और इसके लिए एक प्लेटफॉर्म तैयार करने को लेकर एक विस्तृत और सार्थक चर्चा हुई।'
बता दें कि पहले रैना का यह कार्यक्रम आईपीएल के बाद निर्धारित किया गया था। लेकिन चूंकि रैना अब इस सीज़न आईपीएल का हिस्सा नहीं हैं, लिहाज़ा रैना ने अभी से ही राज्य के खिलाड़ियों को प्रेरित करने की कवायद शुरू कर दी है। यहाँ रेखांकित करने योग्य बात यह है कि यूपी के गाज़ियाबाद में रहने वाले सुरेश रैना मूलतः कश्मीर से हैं। उनका परिवार कश्मीर के रैनावाड़ी का रहने वाला है। अरसे पहले उनका परिवार गाज़ियाबाद शिफ्ट हो चुका है। चूंकि रैना उसी राज्य के हैं ऐसे में युवा खिलाड़ी रैना से आसानी से जुड़ पाएंगे।