Suresh Raina: जम्मू कश्मीर के खिलाड़ियों की प्रतिभाओं को तराशेंगे सुरेश रैना

Jammu and Kashmir: सुरेश रैना अब जम्मू कश्मीर के युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करेंगे, रैना जम्मू कश्मीर पुलिस का करेंगे सहयोग

Updated: Sep 19, 2020, 05:27 AM IST

Photo Courtesy: Mykhel.com
Photo Courtesy: Mykhel.com

श्रीनगर। भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना अब जम्मू कश्मीर के युवाओं को खेल के प्रति आकर्षित करने का काम करेंगे। इसमें रैना जम्मू कश्मीर पुलिस का सहयोग करेंगे। रैना जम्मू कश्मीर पुलिस के सहयोग से राज्य के युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करेंगे।  

सुरेश रैना ने राज्य में खेल के प्रति अनुकूल वातावरण तैयार करने के लिए राज्य के डीजीपी दिलबाग सिंह और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाक़ात की। डीजीपी दिलबाग सिंह से मुलाक़ात करने के बाद रैना राज्य पुलिस द्व्रारा आयोजित एक क्रिकेट टूर्नामेंट को देखने पहुंचे थे। जहाँ पर उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया।  

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाक़ात करने के बाद रैना ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि मनोज सिन्हा जी का समर्थन मुझे हमेशा ही सुखद अनुभूति प्रदान करता है। उनसे आज जम्मू कश्मीर में खेल को बढ़ावा देने और इसके लिए एक प्लेटफॉर्म तैयार करने को लेकर एक विस्तृत और सार्थक चर्चा हुई।' 

बता दें कि पहले रैना का यह कार्यक्रम आईपीएल के बाद निर्धारित किया गया था।  लेकिन चूंकि रैना अब इस सीज़न आईपीएल का हिस्सा नहीं हैं, लिहाज़ा रैना ने अभी से ही राज्य के खिलाड़ियों को प्रेरित करने की कवायद शुरू कर दी है। यहाँ रेखांकित करने योग्य बात यह है कि यूपी के गाज़ियाबाद में रहने वाले  सुरेश रैना मूलतः कश्मीर से हैं। उनका परिवार कश्मीर के रैनावाड़ी का रहने वाला है। अरसे पहले उनका परिवार गाज़ियाबाद शिफ्ट हो चुका है। चूंकि रैना उसी राज्य के हैं ऐसे में युवा खिलाड़ी रैना से आसानी से जुड़ पाएंगे।