IPL 2020: विराट कोहली पर लगा 12 लाख का जुर्माना
Virat Kohli: पंजाब के खिलाफ धीमी ओवर गति, आरसीबी के कप्तान विराट कोहली पर लगाया गया 12 लाख का जुर्माना

नई दिल्ली। गुरुवार को किंग्स इलेवन और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली पर जुर्माना लगा है। विराट कोहली को जुर्माने के तौर पर 12 लाख रुपए की राशि भुगतान करनी होगी। विराट कोहली पर यह जुर्माना धीमी ओवर गति के लिए लगाया गया है।
किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेले गए मैच में बैंगलोर और खासकर टीम के कप्तान विराट कोहली के लिए कुछ भी सही नहीं रहा। गेंदबाज़ी करने के दौरान बैंगलोर की के गेंदबाजों ने बीस ओवर में 206 रन लुटाए। यहां रेखांकित करने योग्य बात यह है कि पंजाब की ओर से धुआंधार बल्लेबाज़ी करने वाले कप्तान केएल राहुल के दो कैच विराट कोहली ने छोड़ दिए। लिहाज़ा इसका खमियाजा बैंगलोर को भुगतना पड़ा और पंजाब ने बीस ओवर की समाप्ति पर स्कोर बोर्ड पर 206 रन टांग दिए।
इसी दौरान कप्तान के तौर पर कोहली मैदान में पूरी तरह से संघर्ष करते हुए नजर आए। विराट कोहली के गेंदबाजों का चयन करने का हर निर्णय गलत साबित हो रहा था। बैंगलोर के गेंदबाजों की हर रणनीति विफल हो रही थी। गेंदबाज इतना ज्यादा संघर्ष कर रहे थे कि वे अपना ओवर तक समय पर पूरा करने में अक्षम नज़र आ रहे थे। जिसका खामियाजा विराट कोहली को बैंगलोर की हार और स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना भर कर चुकाना पड़ रहा है।