BJP और ED ने प्लांट किया महादेव ऐप स्कैम, सीएम बघेल ने किया 75 से अधिक सीटें जीतने का दावा

छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों में कांग्रेस 75 सीटें जीतेगी। हम दूसरी बार सरकार बनाने जा रहे हैं।छत्तीसगढ़ की जनता का भरोसा सिर्फ कांग्रेस पर है: भूपेश बघेल

Updated: Nov 14, 2023, 11:53 AM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के चुनावी तैयारी में राज्य की दोनों मुख्य दल बीजेपी और कांग्रेस लगे हुए हैं। दूसरे फेज की चुनावी रणभूमि में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी हैं, जो पाटन सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। चुनाव को लेकर मीडिया से बातचीत में सीएम बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों में कांग्रेस 75 से अधिक सीटें जीतेगी। हम दूसरी बार सरकार बनाने जा रहे हैं।

बघेल ने छत्तीसगढ़ में एंटी इंकम्बेंसी यानी सत्ता विरोधी लहर से साफ इनकार किया है। इसके साथ ही भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में महादेव ऐप मामले को बीजेपी और ईडी का प्रायोजित मामला बताया है। बघेल ने कहा, 'महादेव बेटिंग ऐप का मामला तो बीजेपी और ईडी का प्रायोजित कार्यक्रम है। ये स्क्रिप्टेड मामला है, जिसे चुनाव से पहले प्लांन्ड किया गया है। मजेदार बात ये है कि इस मामले में जो लड़का पकड़ा गया, वो बीजेपी का है। जो कार पकड़ी गई, वो पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल के भाई की है। ऐसे में साफ है कि पैसा भी बीजेपी या ईडी वालों ने प्लांन्ड किया होगा।'

बघेल ने आगे कहा, 'एक दिन पहले ईडी प्रेस नोट जारी करती है कि शुभम सोनी महादेव ऐप का मैनेजर है। दूसरे दिन ईडी महादेव ऐप का एक वीडियो जारी करती है, जिसमें शुभम सोनी खुद को महादेव ऐप का मालिक बता रहा है। पहले ईडी ने सौरभ चंद्राकर को ऐप का मालिक और प्रमोटर बताया था। दुनिया में ऐसा कभी नहीं हुआ होगा कि किसी मालिक (शुभम सोनी) ने अपने नौकर (सौरभ चंद्राकर) की शादी में 250 करोड़ रुपये खर्च किए हों। साफ है कि ये सब बीजेपी ने चुनाव से पहले सत्ता पक्ष को बदनाम करने की कोशिश की। लेकिन जनता सब समझती है।'

चुनाव में जीत को लेकर भूपेश बघेल ने कहा, 'इस बार छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सीटें और बढ़ेगी। चुनाव में हम 75 का आंकड़ा पार करेंगे। पांच साल हमने हर परिस्थिति में काम किया चाहे वो कोरोना काल ही क्यों न हो, हमें लगता है कि इसका फल मिलेगा। वहीं बीजेपी पर निशाना साधते हुए भूपेश बघेल ने कहा, 'छत्तीसगढ़ की जनता का भरोसा सिर्फ कांग्रेस पर है. कांग्रेस की गारंटी पर है। पीएम मोदी की गारंटी की भी कोई गारंटी नहीं है।'

सीएम बघेल ने कहा, 'कांग्रेस तय रणनीति के तहत काम कर रही है। पार्टी ने बीजेपी से पहले और बीजेपी से ज्यादा गारंटियां दी हैं। एक गारंटी हम लोगों ने लक्ष्मी पूजन के दिन के लिए रिजर्व रखा था। दिवाली के शुभ अवसर पर 12 नवंबर को हमारी सरकार ने 'छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना' का ऐलान किया। छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को प्रतिवर्ष 15,000 रुपये सीधे उनके खाते में दिए जाएंगे।'