CG High Court: सड़क हादसे में जज के बेटे की मौत

Chhattisgarh: हाईकोर्ट जज गौतम चौरड़िया के बेटे की मौत, राजनांदगांव में कार और ट्रेलर की जोरदार टक्कर, हादसे में

Updated: Aug 09, 2020, 02:09 AM IST

photo courtesy : Patirka
photo courtesy : Patirka

राजनांदगांव। सड़क हादसे में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के जज गौतम चौरड़िया के बेटे प्रियांश चौरड़िया की दर्दनाक मौत हो गई। खबर है कि शनिवार सुबह प्रियांश चौरडिय़ा अपनी कार सीजी 07 ए आर 1300 में पेट्रोल भरवाने के लिए कामठी लाइन स्थित अपने निवास से निकला था। तभी नेशनल हाईवे पर बर्फानी आश्रम के पास उनकी कार आगे चल रहे पार्सल ट्रेलर से जा टकराई। दोनों में टक्कर इतनी तेज थी का कार के परखच्चे उड़ गए।

बताया जा रहा है कि पार्सल ट्रेलर से टक्कर के बाद कार उसी में पीछे फंस गई थी। जिसकी वजह से पार्सल ट्रेलर चालक करीब डेढ़ किमी आरके नगर चौक तक कार को घसीटता हुआ ले गया। ट्रेलर ड्राइवर को हादसे का पता ही नहीं चला। बताया जा रहा है कि सड़क पर जा रहे लोगों ने देखा तो ट्रेलर रुकवाकर पुलिस को खबर दी।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रियांश को बड़ी मशक्कत के बाद कार से बाहर निकाला। प्रियांश को गंभीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज अस्पताल बसंतपुर ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।