Corona Update : Chhattisgarh में मिले 98 नए मरीज

Raipur : नेचरोपैथी डॉक्टर, पुलिसकर्मी और विदेश से लौटे छात्र कोरोना पॉजिटिव

Publish: Jul 08, 2020, 03:44 AM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 98 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3307 हो गया है। रायपुर में कोरोना के 18 मरीज मिले हैं। जिनमें से किर्गिस्तान से लौटे चार छात्र, एक नर्स और एक नेचुरोपैथी डॉक्टर शामिल हैं। वहीं पुराने पीएचक्यू को मिलाकर 3 पुलिस कांस्टेबल, रियल स्टेट ब्रोकर और मैनेजर कोरोना संक्रमित मिले हैं। अब रायपुर में कोरोना मरीजों की संख्या 446 हो गई है। 

बिलासपुर रेप का आरोपी कोरोना संक्रमित,थाना सील

बिलासपुर में रेप का आरोपी कोरोना पॉजिटिव निकला। इस आरोपी को पुलिस मैसूर से गिरफ्तार करके लाई थी। आरोपी के पॉजिटिव आने के बाद सिविल लाइन थाना सील कर दिया गया है, वहा तैनात टीआई सहित सभी अधिकारी कर्मचारी सहित 65 को होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है।

बीजापुर में महिला बाल विकास अधिकारी संक्रमित

बीजापुर में महिला एवं बाल विकास अधिकारी और तेलंगाना से लौटे एक मजदूर की आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। महिला एवं बाल विकास अधिकारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कार्यालय के कर्मचारियों ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है। ये अधिकारी कुछ दिन पहले ही बिलासपुर से लौटे थे। इसकी पुष्टि कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने की है। बीजापुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 5 हो गई है।

वहीं राजनांदगांव से 21, जगदलपुर से 17, बलौदाबाजार से 8, बिलासपुर से 7, सूरजपुर से 6, जांजगीर-चांपा से 5, बेमेतरा से 3, दुर्ग, महासमुंद, कोरबा, बलरामपुर, सरगुजा, दंतेवाड़ा और नारायणपुर से एक-एक व्यक्ति पॉजिटिव मिला है।

छत्तीसगढ़ मेअब तक 2644 लोग संक्रमण मुक्त होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। राज्य में वर्तमान में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 647 है। छत्तीसगढ़ में कोरोना के चलते अब तक 14 मौतें हुई हैं।