Chhattisgarh में 8 लाख का इनामी नक्सली ढ़ेर
दंतेवाड़ा-बीजापुर पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन को मिली बड़ी सफलता, DRG और CRPF के जवानों ने नक्सली को मार गिराया

छत्तीसगढ़ के नक्सल ऑपरेशन को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। दंतेवाड़ा-बीजापुर के DRG और CRPF के जवानों के ज्वाइंट ऑपरेशन में 8 लाख का इनामी नक्सली ढेर हो गया। आज सुबह मिरतुर थाना इलाके के हुर्रेपाल-बेचापाल के जंगलों में मुठभेड़ हुई थी। जिसमें जवानों ने वर्दीधारी इनामी नक्सली दशरू पुनेम को मार गिराया है।
आपको बता दें कि दशरू पुनेम नक्सलियों की कंपनी नम्बर 2 का सेक्शन कमांडर था । ये नक्सली साल 2008 से संगठन में सक्रिय था। मुठभेड़ के बाद इनामी नक्सली का शव और 315 बोर देसी हथियार भी बरामद हुआ है। इस मामले की पुष्टि दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने की है।