Oil Price Hike : Congress ने विरोध में रस्‍सी से खींचा ट्रक

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में छत्तीसगढ़ कांग्रेस का प्रदर्शन, चलाई साइकिल

Publish: Jun 30, 2020, 04:39 AM IST

देश में लगातार महंगे होते पेट्रोल और डीजल के विरोध में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में प्रदर्शन किया। सोमवार को बड़ी संख्या में कांग्रेसी सड़क पर उतरे और केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला। रायपुर में कांग्रेस नेताओं ने रस्से से ट्रक खींचकर मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने बूढ़ातालाब स्थित धरना स्थल विरोध प्रदर्शन किया।

इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम समेत कई नेता  साइकिल चलाते नजर आए। वहीं विधायक विकास उपाध्याय ने ट्रांसपोर्टरों के साथ ट्रक खींचकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।

‘जनता की जेब में डाका डाल रही बीजेपी सरकार’

कांग्रेस के प्रदर्शन में मंत्री कवासी लखमा, मंत्री शिव डहरिया सहित बड़े नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे। कांग्रेस ने एसडीएम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपा है। कांग्रेस का कहना है कि केंद्र की मोदी सरकार जनता की जेब में डाका डाल रही है । 6 साल से केंद्र की बीजेपी सरकार की नीतियों के कारण आम जनता को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है। वहीं चीन के मुद्दे पर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग की। बिलासपुर, लोरमी, मुंगेली में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।