Chhattisgarh: विधानसभा मानसून सत्र 25 अगस्त से

मानसून सत्र 28 अगस्त तक होगा, सदन में केवल प्रश्नकर्ता विधायक और जवाब देने वाले मंत्री ही रह सकते हैं मौजूद

Updated: Aug 01, 2020, 01:55 AM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र की अधिसूचना जारी कर दी गई है। मानसून सत्र 25 अगस्त से शुरू होकर 28 अगस्त तक चलेगा। इस चार दिवसीय सत्र में कई विधायी कार्य होंगे। राज्य में गठित पंचम विधानसभा का यह सातंवा सत्र होगा।

मानसून सत्र की अधिसूचना विधानसभा के प्रमुख सचिव चंद्र शेखर गंगराड़े ने जारी कर दी है। मानसून सत्र के पहले तीन दिन प्रश्नोत्तर और शासकीय कार्य निपटाए जाएंगे वहीं सत्र के चौथे दिन प्रश्नोत्तर और शासकीय कार्यों के साथ आखिरी के ढ़ाई घंटे का वक्त अशासकीय कार्यों के संपादन के लिए रखा गया है।

कोरोना संक्रमण की वजह से सत्र के दौरान दर्शक दीर्घा ओर अध्यक्ष दीर्घा बंद रहेगी. सदन में केवल प्रश्नकर्ता विधायक और जवाब देने वाले मंत्री ही मौजूद रहेंगे। पहले आनलाइन सत्र बुलाने पर भी विचार चल रहा था, लेकिन तकनीक और संवैधानिक दिक्कतों के चलते इसे खारिज कर दिया गया है।

इस सत्र में चूंकि सवालों की संख्या भी कम रहनी है, इसलिए सीधे सत्र में ही चर्चा रखी गई है। बताया जाता है कि विपक्ष सत्रों का समय बढ़ाने की मांग कर सकता है, हालांकि इस पर भी औपचारिक सहमति नही बन सकी है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए मीडियाकर्मियों की संख्या भी कम ​करने पर विचार किया जा सकता है।