कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ देश का सबसे स्वच्छ राज्य घोषित, CM बघेल बोले- तालियां रुकनी नहीं चाहिए
स्वच्छता में छत्तीसगढ़ ने फिर लहराया देशभर में परचम, कुल 239 पुरस्कारों में अकेले छत्तीसगढ़ को मिले 67 अवार्ड्स, राष्ट्रपति कोविंद ने किया सम्मान, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बोले- बात है अभिमान की

रायपुर। कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ ने स्वच्छता के मामले में एक बार फिर देशभर में अपना परचम लहराया है। स्वछता सर्वेक्षण 2021 में छत्तीसगढ़ को देश का सबसे स्वच्छ राज्य घोषित किया गया है। छत्तीसगढ़ वासियों में इस उपलब्धि को लेकर जश्न का माहौल है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसे अभिमान की बात करार देते हुए कहा है तालियां रुकनी नहीं चाहिए।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज स्वच्छता पुरस्कार वितरित कर रहे हैं। खास बात ये है कि देशभर में स्वच्छता को लेकर कुल 239 पुरस्कार दिए गए। इनमें अकेले छत्तीसगढ़ को 67 पुरस्कार मिले हैं। यह लगातार तीसरी बार है जब छत्तीसगढ़ देश का सबसे स्वच्छ राज्य घोषित हुआ है। सीएम बघेल के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ स्वच्छता के मामले में साल दर साल नए रिकॉर्ड स्थापित कर रहा है।
तालियां रुकनी नहीं चाहिए..
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 20, 2021
क्योंकि यह अवार्ड समर्पित है उन सब लोगों को जिनके कारण यह संभव हो पाया।
हमारी स्वच्छता दीदी, सफाई व्यवस्था से जुड़े सभी लोग, शासन और प्रशासन के प्रतिनिधि और हमारे प्रदेश की स्वच्छता प्रेमी महान जनता।
हमारे लिए गौरव का दिन.#ChhattisgarhNumber1 pic.twitter.com/yFAST7GlgR
सीएम बघेल छत्तीसगढ़ की इस उपलब्धि से बेहद खुश हैं। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा है कि तालियां रुकनी नहीं चाहिए। बघेल ने ट्वीट किया, 'यह अवार्ड समर्पित है उन सब लोगों को जिनके कारण यह संभव हो पाया। हमारी स्वच्छता दीदी, सफाई व्यवस्था से जुड़े सभी लोग, शासन और प्रशासन के प्रतिनिधि और हमारे प्रदेश की स्वच्छता प्रेमी महान जनता। हमारे लिए गौरव का दिन।
यह भी पढ़ें: दुनियाभर में भारतीय किसानों के संघर्ष की चर्चा, देखें वर्ल्ड मीडिया द्वारा किसानों के सत्याग्रह का कवरेज
बघेल ने एक अन्य ट्वीट में लिखा है कि बात है अभिमान की। इसके साथ वह राजधानी दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में राष्ट्रपति के हाथों छत्तीसगढ़ को सबसे स्वच्छ राज्य होने का अवार्ड ले रहे हैं। निश्चित ही छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए यह गौरव का क्षण है। क्योंकि जिस छत्तीसगढ़ की पहचान अबतक नक्सली हिंसा, गरीबी और पिछड़ेपन की थी, उस राज्य ने देश के सभी बड़े और समृद्ध राज्यों को पछाड़कर स्वच्छता में लगातार तीसरी बार पताका लहराया है।
बात है अभिमान की! आप सबको बधाई
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 20, 2021
छत्तीसगढ़ को स्वच्छ अमृत महोत्सव कार्यक्रम में सबसे स्वच्छ राज्य श्रेणी में आज पुरस्कृत किया गया है।
आज नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी के हाथों यह अवार्ड ग्रहण किया।#ChhattisgarhNumber1 pic.twitter.com/QBWwS69wQf
सीएम बघेल ने इस मौके पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद किया है। सीएम बघेल ने एक ट्वीट में लिखा है कि बापू कहते थे, "स्वच्छता को अपने आचरण में इस तरह अपना लो कि वह आपकी आदत बन जाए।" छत्तीसगढ़वासियों की यही आदत हमें लगातार तीसरी बार स्वच्छतम राज्य बनाती है। छत्तीसगढ़ नंबर वन।
बापू कहते थे, "स्वच्छता को अपने आचरण में इस तरह अपना लो कि वह आपकी आदत बन जाए."
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 20, 2021
छत्तीसगढ़वासियों की यही आदत हमें लगातार तीसरी बार स्वच्छतम राज्य बनाती है.#ChhattisgarhNumber1 pic.twitter.com/EPClnuErXz
बता दें कि छत्तीसगढ़ देश का ऐसा एक मात्र प्रदेश है जहां नरवा, गरूवा, घुरवा एवं बाड़ी के सिद्धांतों के अनुरूप तकरीबन 10 हजार स्वच्छता दीदियों द्वारा घर-घर से हर दिन करीब 16 सौ टन गीला एवं सूखा कचरा एकत्र करते हुए वैज्ञानिक तरीके से कचरे का निपटान किया जा रहा है। यहां के गांवों में 7500 से अधिक गौठान हैं जिनमें 5 हजार स्वयं सहायता समूहों की 70 हजार महिलाएं विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से पर्यावरण को बेहतर बनाने में जुटी हुई हैं।
यह भी पढ़ें: राजस्थान में सियासी घटनाक्रम तेज, तीन मंत्रियों ने दिया इस्तीफा, नई कैबिनेट की अटकलें
भूपेश बघेल सरकार ने प्रदेश में 6-R पॉलिसी को अपनाया है। इस 6-R पॉलिसी के तहत रीथिंक, रियूज, रिसाइकिल, रिपेयर, रिड्यूस और रिफ्यूज के आधार पर काम किया जा रहा है। प्रदेश ने सिंगल यूज प्लास्टिक को बैन करने में भी अभूतपूर्व सफलता हासिल की है। इन प्रयासों का ही नतीजा है कि साल 2019, 2020 के बाद अब इस साल भी छत्तीसगढ़ को शीर्ष स्थान पाने में सफलता प्राप्त हुई है।