छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय उपचुनाव: कवर्धा और चिरमिरी में कांग्रेस विजयी, बिलासपुर में बीजेपी का कब्जा

बिलासपुर में बीजेपी प्रत्याशी श्रद्धा जैन ने जीत दर्ज कर ली है। उन्होंने वार्ड 16 से कांग्रेस प्रत्याशी अनिता कश्यप को 232 वोट से हराया है।

Updated: Jan 12, 2023, 10:36 AM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय उपचुनाव के नतीजे सामने आने लगे हैं। कवर्धा और चिरमिरी में सत्ताधारी दल कांग्रेस ने जीत दर्ज की है। वहीं बिलासपुर के उपचुनाव में बीजेपी ने कब्जा जमाया है। रायगढ़ में भी बीजेपी प्रत्याशी की जीत हुई है, जबकि बलौदाबाजार में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत हुई है।

बिलासपुर में बीजेपी प्रत्याशी श्रद्धा जैन ने जीत दर्ज कर ली है। उन्होंने वार्ड 16 से कांग्रेस प्रत्याशी अनिता कश्यप को 232 वोट से हराया है। वहीं सक्ती जिले के बाराद्वार नगर पंचायत वार्ड नंबर 7 के उपचुनाव का रिजल्ट आ गया है। यहां बीजेपी उम्मीदवार पंकज सांवड़िया 48 मतों से जीत गए हैं। उन्हें 186 वोट मिले। कांग्रेस उम्मीदवार को 138 मत मिले।

उधर चिरमिरी के वार्ड क्रमांक 22 से कांग्रेस प्रत्याशी ने 150 से अधिक मतों से जीत दर्ज की है। कवर्धा नगर पालिका उपनिर्वाचन वार्ड क्रमांक 19 के नतीजे सामने आ गए हैं। यहां कांग्रेस प्रत्याशी श्रद्धा नामदेव विजयी रही हैं। उन्हें 649 वोट मिले हैं। वहीं बीजेपी की शैला ठाकुर को 369 मत मिले। कांग्रेस उम्मीदवार श्रद्धा नामदेव 280 मतों से जीत गई हैं। उगता सूरज की ममता पाली को 3 और दोपत्ती की सरिता ठाकुर के 47 मत प्राप्त हुए हैं।

इसके अलावा रायगढ़ नगर निगम वार्ड क्रमांक-27 के उपचुनाव के परिणाम भी सामने आ गए हैं। यहां बीजेपी प्रत्याशी सरिता राजेंद्र ठाकुर विजयी हुई हैं। उन्हें 865 वोट मिले हैं। वहीं कांग्रेस की रानी अशोक सोनी को 599 वोट, निर्दलीय प्रत्याशी योगेश्वरी कुर्रे को 182 वोट, बसपा प्रत्याशी प्रेम कुमारी को 57 वोट, JCCJ प्रत्याशी रोमा राय को 13 वोट और नोटा को 6 वोट मिले हैं।

नगर पालिका परिषद बलौदाबाजार के वार्ड क्रमांक- 5 कांग्रेस प्रत्याशी धर्मेंद्र वर्मा ने बीजेपी प्रत्याशी मया राम को 20 वोटों के अंतर से हरा दिया। धर्मेंद्र वर्मा को 367 वोट, बीजेपी प्रत्याशी मया राम को 347 वोट प्राप्त हुए।