Chhattisgarh: विपक्ष के निशाने पर सरकार
सीएम हाउस के सामने आत्मदाह करने वाले युवक ने तोडा दम, रमन सिंह ने साधा सरकार पर निशाना

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आवास के सामने आत्मदाह की कोशिश करने वाले शख्स की इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक की मौत के बाद विपक्ष कांग्रेस सरकार पर आक्रामक हो गया है। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधा है।
रमन सिंह का आरोप है कि कांग्रेस की कुनीति, कुशासन और कुप्रबंधन ने आज प्रदेश के एक युवक की हत्या कर दी। रमन सिंह ने अपने ट्वीट के जरिए कांग्रेस से सवाल किया है कि हरदेव सिन्हा की मौत का जिम्मेदार कौन है?
कांग्रेस की कुनीति, कुशासन और कुप्रबंधन ने आज प्रदेश के एक युवक की हत्या कर दी।
— Dr Raman Singh (@drramansingh) July 22, 2020
आत्मदाह करने वाले प्रदेश के युवक को @bhupeshbaghel सरकार 'मानसिक' बीमार कहकर जख्मों पर नमक छिड़कती रही।
@RahulGandhi बताएं हरदेव सिन्हा की मौत का जिम्मेदार कौन है?
हरदेव को विनम्र श्रद्धांजलि! pic.twitter.com/WpdNByWQiH
वहीं जेसीसी-जे अध्यक्ष अमित जोगी ने हरदेव सिन्हा के निधन पर श्रद्धांजलि दी है और प्रदेश सरकार पर कई गंभीर सवाल उठाए हैं। अमित जोगी ने हरदेव सिन्हा की दो छोटी बेटियों को हरसंभव मदद करने का भरोसा दिलाया है।
दरअसल 23 दिन पहले हरदेव सिन्हा ने 29 जून को मुख्यमंत्री आवास के सामने आग लगाकर आत्मदाह का प्रयास किया था। इस घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आपको बता दें कि इस घटना के बाद प्रशासन ने उसे मानसिक रूप से बीमार बताया था। वहीं युवक के आत्मदाह की घटना के बाद पता चला था कि युवक के पास गांव में दो एकड़ कृषि भूमि है और वह 9वीं तक पढ़ा है। वहीं युवक की पत्नी ने सफाई दी थी कि हरदेव को कोई दिमागी परेशानी नहीं थी। घटना के दो दिन पहले तक घर में राशन नहीं था। गरीबी और आर्थिक तंगी से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया।
रायपुर के कालड़ा अस्पताल में मंगलवार देर रात युवक की मौत हो गई। मेकाहारा अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद हरदेव का शव उसके गृहग्राम तेलीनसत्ती लाया गया। इस दौरान रायपुर और धमतरी के आला अधिकारी और पुलिस बल बड़ी संख्या में मौजूद थे। गांव में उसका अंतिम संस्कार किया गया। हरदेव के परिवार में उसकी पत्नी और दो मासूम बेटियां है।