भरोसा बरकरार, फिर से कांग्रेस सरकार, चुनाव तारीखों के ऐलान पर बोले सीएम भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों की तारीखों का एलान, 7 नवंबर को 20 और 17 नवंबर को 70 सीटों पर वोटिंग

Updated: Oct 09, 2023, 01:40 PM IST

रायपुर। केंद्रीय चुनाव आयोग ने सोमवार को छत्तीसगढ़ सहित पांच राज्यों में चुनाव तारीखों का ऐलान कर दिया है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि छत्तीसगढ़ में 2 चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे। पहले चरण में 7 नवंबर और दूसरे चरण में 17 नवंबर को मतदान होगा। वहीं, चुनाव परिणामों की घोषणा 3 दिसंबर को होगी।

चुनाव की तारीख का ऐलान होते ही सीएम बघेल ने कहा कि भरोसा बरकरार, फिर से कांग्रेस सरकार। सीएम बघेल ने ट्वीट किया, "
हैं तैयार हम! 
शुरू हो चुका है युद्ध, 
माटी के अभिमान का
नहीं रूकेगा अब ये रथ
छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान का
नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने के संकल्प के साथ हर एक छत्तीसगढ़िया तैयार है, एक बार फिर भरोसे के हाथ जुड़ेंगे।
भरोसा बरकरार, फिर से कांग्रेस सरकार।"

छत्तीसगढ़ में पहले चरण में 20 सीटों पर वोटिंग होगी जिसमें बस्तर की 12 और राजनांदगांव की 8 विधानसभा सीटें शामिल हैं। वहीं दूसरे चऱण में बाकी 70 सीटों पर मतदान होगा। छत्तीसगढ़ में चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से शाम 4.30 बजे विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

छत्तीसगढ़ में कुल 2.03 करोड़ मतदाता हैं। इनमें 1.01 करोड़ पुरुष वोटर्स तो 1.02 करोड़ महिला वोटर्स हैं, जबकि 18 से 22 साल की आयु के 18.68 लाख मतदाता हैं। छत्तीसगढ़ में पिछली बार दो फेज में 12 और 20 नवंबर को वोटिंग हुई थी। रिजल्ट 11 दिसंबर को अनाउंस किया गया था। 18 दिसंबर को नई सरकार का शपथ ग्रहण हुआ था।