बीजापुर में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, महिला नक्सली को किया ढेर

यह मुठभेड़ बीजापुर के कोरचोली में हुई है, सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है

Updated: Mar 21, 2023, 09:42 AM IST

रायपुर। मंगलवार तड़के बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक महिला नक्सली के मारे जाने की खबर है। सुरक्षाबल का सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। 

मंगलवार सुबह करीब साढ़े छह बजे बीजापुर के गंगालूर थाना क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों में मुठभेड़ शुरू हो गई। कोरचोली और टोडका के बीच जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में एक महिला नक्सली पुलिस के हाथों मारी गई।

बीजापुर के पुलिस अधीक्षक ने इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए मीडिया को बताया है कि इस मुठभेड़ में एक महिला नक्सली मारी गई है। जबकि पुलिस को इस मुठभेड़ में कई सामग्रियां भी बरामद हुई हैं। पुलिस को अपने सर्च ऑपरेशन में कुल बारह बोर राइफल बरामद हुए हैं। 

गंगालूर क्षेत्र में कई नक्सलियों के मौजूद होने की सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम क्षेत्र में रवाना हुई थी। जंगली पहाड़ी में सुरक्षाबलों को देख नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। नक्सलियों की फायरिंग होते ही सुरक्षाबलों ने भी जवाबी फायरिंग शुरू कर दी और इसमें एक महिला नक्सली मारी गई। हालांकि महिला नक्सली की पहचान अभी तक नहीं हुई है।