राहुल गांधी के विरुद्ध झूठ फैलाने वालों की बढ़ी मुश्किलें, छत्तीसगढ़ में टीएस सिंहदेव ने दर्ज कराई FIR
सिंहदेव ने बीजेपी नेता कपिल मिश्रा समेत अन्य के खिलाफ जगदलपुर थाने में दर्ज कराई FIR, बोले - गुनहगारों को इस षड्यंत्र की कीमत चुकानी पड़ेगी

जगदलपुर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के विरुद्ध झूठ फैलाने वालों की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ में बीजेपी नेता कपिल मिश्रा समेत अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा है कि गुनहगारों को इस षड्यंत्र की कीमत चुकानी पड़ेगी।
छत्तीसगढ़ सरकार में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने गुरुवार को बस्तर जिला मुख्यालय जगलपुर में एफआईआर दर्ज कराई है। सिंहदेव ने इस संबंध में जानकारी देते हुए ट्वीट किया, 'मैंने जगदलपुर पुलिस स्टेशन में कपिल मिश्रा, सुरेंद्र पुनिया, हरीश खुराना के खिलाफ राहुल गांधी के विरुद्ध जानबूझकर अफवाह फैलाने और उनकी छवि खराब करने का ओछा प्रयास करने के लिए FIR दर्ज की है। गुनहगारों को इस षड़यंत्र की कीमत चुकानी होगी।'
FIR जगदलपुर थाने में युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्री @Cocopadhi, पूर्व महापौर श्री जतिन जायसवाल एवं जिला कांग्रेस के गणमान्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में प्रस्तुत की गयी। (2/2)
— T S Singhdeo (@TS_SinghDeo) May 5, 2022
दरअसल, यह मामला राहुल गांधी के उस वीडियो से जुड़ा हुआ है जिसमें वह एक नाइट क्लब में देखे गए थे। राहुल गांधी बीते दिनों अपने एक मित्र की शादी में नेपाल गए हुए थे और उसी समय का ये वीडियो है। लेकिन बीजेपी नेताओं ने यह कहना शुरू कर दिया कि राहुल गांधी चाइनीज एजेंटों के साथ थे। इस झूठे प्रचार के लिए जगदलपुर में अब ऐसे लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।