Marwahi by Poll: मरवाही सीट पर उपचुनाव 3 नवंबर को वोटिंग

छत्तीसगढ़ की मरवाही सीट पर उपचुनाव के लिए 16 अक्टूबर तक भरे जा सकेंगे नामांकन, 3 नवंबर को होगी वोटिंग, 10 नवंबर को घोषित होंगे चुनाव के नतीजे

Updated: Sep 29, 2020, 10:32 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ की मरवाही सीट पर होने वाले उपचुनाव की तारीख का एलान चुनाव आयोग ने कर दिया है। अजीत जोगी के निधन से खाली हुई मरवाही विधानसभा सीट पर 3 नवंबर को उपचुनाव के लिए मतदान होगा। 16 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल किया जा सकता है, वहीं इस उप चुनाव के लिए वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी। छत्तीसगढ़ के साथ गुजरात, झारखंड, कर्नाटक, ओडिशा, नगालैंड, यूपी में भी विधानसभा की खाली सीटों पर उप चुनाव होगा।

मई में छत्तीसगढ़ जोगी कांग्रेस के प्रमुख अजीत जोगी के निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी। अब इस सीट पर उनके बेटे अमित जोगी चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। पिछले दिनों अजीत जोगी की पत्नी रेनू जोगी मरवाही चुनाव क्षेत्र के दौरे पर थीं, वहां उन्होंने लोगों को अजीत जोगी की तस्वीर बांटी थी और कहा था कि उसे अपने घरों पर जरूर लगाएं।

आपको बता दें कि मरवाही उपचुनाव की घोषणा से पहले ही छजका ने प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी को उम्मीदवार घोषित कर दिया था। साथ ही पार्टी की ओर से बीजेपी और कांग्रेस को चुनौती भी दी गई है। गौरतलब है कि मरवाही सीट एससी वर्ग की है, जोगी कांग्रेस से लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा था कि बीजेपी और कांग्रेस को भी अपने प्रदेश अध्यक्षों को यहां से चुनाव लड़ाना चाहिए। कांग्रेस अपने अध्यक्ष मोहन मरकाम और बीजेपी विष्णु देव साय को यहां चुनाव लड़ाए। जोगी कांग्रेस की ओर से कहा गया था कि तब दोनों पार्टियों को समझ में आएगा कि मरवाही की जनता क्या है।