त्योहारी सीजन में महंगाई का तगड़ा झटका, 209 रुपये महंगा हुआ कमर्शियल गैस सिलेंडर

अक्टूबर महीने में नवरात्र, दशहरा जैसे त्योहार पड़ रहे हैं और इन पर्वों से पहले ही तेल कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम 209 रुपये बढ़ा दिए हैं।

Updated: Oct 01, 2023, 01:19 PM IST

नई दिल्ली। त्योहार के मौसम में देश की जनता को महंगाई का तगड़ा झटका लगा है। रविवार को अक्टूबर महीने की शुरुआत महंगाई के झटके के साथ हुई। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में 209 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है। नई दरें आज से लागू हो चुकी हैं। 

दरों में बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में 19 किलोग्राम का एलपीजी सिलेंडर 1731.50 रुपये पर बिक रहा हैं। इससे पहले दिल्ली में 19 किलोग्राम का एलपीजी सिलेंडर 1522.50 रुपये में बिक मिल रहा था। गनीमत ये है कि 14 किलो वाले घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में फिलहाल कोई बदलाव नहीं हुआ है।

कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में ताजा बढ़ोतरी केंद्र द्वारा अगस्त में देशभर के सभी कनेक्शन धारकों के लिए घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपये की कटौती के ठीक एक महीने बाद हुई है।
बीते 30 अगस्त को ही सरकार ने 14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम 200 रुपये घटाने का फैसला किया था। जिसके बाद राजधानी दिल्ली में 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1103 रुपये से नीचे आकर 903 रुपये हो गई। वहीं तमाम अन्य शहरों में सिलेंडर के दाम 200 रुपये घट गए थे।

घरेलू सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपए कटौती के बाद सरकार ने भरपाई के लिए कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर में 209 रुपए की बढ़ोतरी कर दी। कमर्शियल सिलेंडरों की कीमतों में इजाफा होने से घर से बाहर होटल या रेस्त्रां में खाने का बिल बढ़ सकता है।