शेयर मार्केट में मचा त्राहिमाम, Sensex में 1053 अंकों की गिरावट, निवेशकों के 8.38 लाख करोड़ रुपए डूबे

सेंसेक्स टूटकर 70400 और निफ्टी भी 21300 के नीचे आ गया है। वहीं पिछले हफ्ते सेंसेक्स 73300 और निफ्टी 22000 के पार पहुंचकर बंद हुए थे।

Updated: Jan 23, 2024, 05:28 PM IST

मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में आज यानी मंगलवार, 23 जनवरी को भारी गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स 1,053 अंक की गिरावट के साथ 70,370 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी 333 अंक की गिरावट दर्ज की गई। ये 21,238 के स्तर पर बंद हुआ। बैंकिंग और मेटल शेयर्स में आज सर्वाधिक गिरावट रही।

पिछले हफ्ते सेंसेक्स 73300 और निफ्टी 22000 के ऑल टाइम हाई तक पहुंच गया था। लेकिन सोमवार को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अगले ही दिन शेयर मार्केट में त्राहिमाम मच गया। आज मार्केट में सबसे बड़ी त्रासदी Zee Entertainment पर गुजरी। इसके शेयरों में आज तीन बार लोअर सर्किल लगा और यह शेयर 30 फीसदी टूट गया।

जी-सोनी की मर्जर डील कैंसिल होने के चलते Zee एंटरटेनमेंट का शेयर 70.50 रुपए (30.47%) की गिरावट के साथ 160.90 रुपए पर बंद हुआ। वहीं, HDFC बैंक के शेयर में 3.45% की गिरावट रही। सेंसेक्स इंडेक्स में इसका वेटेज ज्यादा है, इस कारण मार्केट की गिरावट में इसका बड़ा योगदान रहा। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 2% की गिरावट रही है। 

घरेलू बाजार में सुबह से जारी रक्तपात के बीच फार्मा शेयरों ने मार्केट को संभालने की कोशिश तो की लेकिन बाकी सेक्टर से इसे सपोर्ट नहीं मिल पाया। मार्केट की इस गिरावट पर आज बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 8.37 लाख करोड़ रुपये गिर गया यानी निवेशकों के 8.37 लाख करोड़ रुपये आज एक ही दिन में डूब गए।

सेंसेक्स पर 30 शेयर लिस्टेड हैं जिसमें से सिर्फ 6 ही ग्रीन जोन में बंद हुए हैं। इसमें सबसे अधिक तेजी सन फार्मा, भारती एयरटेल और ICICI बैंक में रही। वहीं दूसरी तरफ आज इंडसइंड बैंक, एसबीआई और HUL में सबसे अधिक गिरावट रही। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक इसके 4067 शेयरों की आज ट्रेडिंग हुई जिसमें से 938 में तेजी रही, 2991 में गिरावट आई और 138 में कोई बदलाव नहीं हुआ।

बता दें कि हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार 22 जनवरी को शेयर बाजार बंद था। अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के कारण घरेलू शेयर बाजार में कारोबार नहीं हुआ। इसके अगले दिन जब बाजार खुला तो तेजी के बजाए भारी गिरावट दर्ज की गई। इस हफ्ते 26 जनवरी को भी राष्ट्रीय छुट्टी के कारण बाजार बंद रहने वाला है। इस तरह देखा जाए तो यह सप्ताह महज तीन कारोबार सत्रों का रहेगा।