शेयर बाजार में चुनाव का जश्न, मार्केट खुलते ही सेंसेक्स में 1000 अंकों की तेजी, निफ्टी भी ऑल टाइम हाई पर पहुंचा

शुरुआती कारोबार के दौरान ही सेंसेक्स ने 68,587.82 का ऑल टाइम हाई बनाया, तो वहीं निफ्टी ने भी 20,602.50 का हाई बनाया है।

Updated: Dec 04, 2023, 10:29 AM IST

मुंबई। चार राज्यों के चुनाव नतीजे सामने आने के बाद सोमवार को शेयर बाजार में भी चुनावी जश्न देखने को मिल रहा है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाल इंडेक्स 1000 अंक से ज्यादा उछला है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 334 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

सोमवार 4 दिसंबर को नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा। शुरुआती कारोबार के दौरान ही सेंसेक्स ने 68,587.82 का ऑल टाइम हाई बनाया, तो वहीं निफ्टी ने भी 20,602.50 का हाई बनाया है। इससे पहले सेंसेक्स का ऑल टाइम हाई 67,927 था, जो 15 सितंबर को बना था। वहीं निफ्टी का ऑल टाइम हाई 20,272.75 था जो उसने शुक्रवार 1 दिसंबर के कारोबार में बनाया था।

शेयर बाजार में में अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स, एनटीपीसी, एसबीआई और एलएंडटी कंपनियों के शेयरों में बंपर तेजी देखी जा रही है। हालांकि, एक्सपर्ट्स का कहना है कि मार्केट सिर्फ चुनाव नतीजे के कारण तेजी पर नहीं है। हां, कुछ असर जरूर है। इसके अलावा एक कारण यह भी है कि दूसरी तिमाही में GDP 7.6% पर पहुंची, यह RBI के अनुमान 6.5% से 1.1% ज्यादा है। इसके अलावा अमेरिकी बाजार भी शुक्रवार को जोरदार तेजी पर बंद हुए। एशियाई बाजारों में भी तेजी है।