आदित्य नारायण ने क्यों कहा, शादी मेरी लेकिन पायजामा दोस्त का
Aditya Narayan Wedding: हाल ही में शादी के बंधन में बंधे आदित्य नारायण का खुलासा, वरमाला के दौरान फट गया था उनका पायजामा

सिंगर एक्टर आदित्य नारायण ने अपनी शादी से जुड़ा एक किस्सा फैंस से शेयर किया है। उन्होंने बताया कि वर माला के दौरान जब उन्हें दोस्तों ने उठाया तो उनका पायजामा फट गया था। जिसके बाद फेरों के लिए उन्हें अपने फ्रेंड का पायजामा पहना पड़ा। गनीमत रही की दोस्त का पायजामा ठीक उनके पायजामे के रंग का था। अपनी शादी के मेमोरेबल मोमेंट्स शेयर करते हुए आदित्य ने कहा कि जैसे ही श्वेता को वरमाला पहनाने के लिए उनके दोस्तों ने उन्हें उठाया तभी उनका पायजामा फट गया था। उस दौरान कुछ किया नहीं जा सकता था। खुशकिस्मती से दोस्त की हाइट पर्सनालिटी और पायजामे का रंग मेरे जैसा था, इसलिए मेरा काम हो गया।
आपको बता दें कि लिजेंडरी सिंगर उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण की शादी एक दिसंबर को हुई है। वे 11 साल के रिलेशनशिप के बाद अपनी गर्ल फ्रेंड श्वेता अग्रवाल के साथ शादी के बंधन में बंधे हैं।
2 दिसंबर को मुंबई के फाइव स्टार होटल में एक ग्रैंड रिसेप्शन हुआ था, जिसमें बॉलीवुड की कई हस्तियों ने शिरकत की थी।
एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में आदित्य में शादी से जुड़ी कई बातें शेयर की हैं।
और पढ़ें: एक दूजे के हुए आदित्य नारायण-श्वेता अग्रवाल, ग्रैंड वेडिंग की फोटोज देख फैंस हो रहे खुश
आपको बता दें कि आदित्य-श्वेता कुछ महीनों बाद नए घर में शिफ्ट होने वाले हैं। उन्होंने अपनी सेविंग्स से अंधेरी में 5 बीएचके हाउस खरीदा है। आदित्य का नया घर उनके पैरेंट्स के घर के पास ही है। फिलहाल वे अपने हनीमून की तैयारी में हैं।