अक्षय कुमार के साथ काम कर रहे 45 जूनियर आर्टिस्ट हुए कोरोना संक्रमित

अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म रामसेतु के सेट पर कोरोना विस्फोट, 45 जूनियर आर्टिस्ट के कोरोना संक्रमित होने की खबर, रोकी गई शूटिंग

Publish: Apr 05, 2021, 05:31 AM IST

मुंबई। अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म रामसेतु के सेट पर कोरोना ने कोहराम मचा दिया है। अक्षय कुमार के कोरोना संक्रमित होने के बाद अब यह जानकारी आ रही है कि उनके साथ काम कर रहे 45 जूनियर आर्टिस्ट भी कोरोना के चपेट में आ गए हैं। करीब 4 दर्ज लोगों के कोरोना संक्रमित होने के बाद फ़िल्म रामसेतु की शूटिंग फिलहाल के लिए रोक दी गई है।

फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉई के जनरल सेक्रेटरी अशोक दुबे ने इस बात की पुष्टि की है कि अक्षय के संपर्क में आए सेट के 45 लोगों तक कोरोना पहुंच गया है। दुबे ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा की, 'राम सेतु की शूटिंग पूरी सुरक्षा के साथ की जा रही थी। लेकिन ये बेहद दुखद है कि फिर भी 45 जूनियर आर्टिस्ट कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्हें क्वारंटीन कर दिया गया है। प्रोडक्शन हर बात का ध्यान रख रहा है और पूरी सावधानी बरत रहा है। इसलिए टीम के ज्वाइन करने से पहले ही सबका कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है।'

फिल्म रामसेतु में अक्षय कुमार के साथ जैकलीन फर्नांडिस और नुसरत भरूचा की जोड़ी नजर आएगी। फिल्म की शूटिंग से पहले अक्षय कुमार ने अयोध्या के राम मंदिर में जाकर पूजा भी की थी। इसके बाद अक्षय ने रविवार सुबह सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर खुद के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बारे में बताया। उन्होंने ट्वीट किया, 'मैं सभी को बताना चाहता हूं कि आज सुबह मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। सभी नियमों का पालन कर रहा हूं।मैंने तुरंत खुद को आइसोलेट कर लिया है। मैं होम क्वारंटाइन हूं और जरूरी चिकित्सकीय सुविधा ले रहा हूं।'

रामसेतु के सेट पर काम कर रहे इतने लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद बॉलीवुड में हड़कंप मच गया है। भले ही अक्षय और उनकी टीम यह दावा कर रही हो कि सेट पर कोरोना संबंधी सभी नियमों का पालन किया जा रहा था, लेकिन अब 45 लोगों के संक्रमित होने के बाद इन दावों को लेकर गंभीर  सवाल उठने लगे हैं। आशंका है की सेट पर काम कर रहे कुछ अन्य लोग भी कोरोना पॉजिटिव हो सकते हैं।