दीपिका पादुकोण को मिली हॉलीवुड की नई फिल्म, क्रॉस कल्चरल कॉमेडी फिल्म से होगा डिंपल गर्ल का कम बैक
हॉलीवुड की नई फिल्म में को प्रोड्यूसर भी हैं दीपिका, इससे पहले विन डीजल के साथ XXX Return of Xander Cage में शेयर कर चुकी हैं सिल्वर स्क्रीन

बॉलीवुड की टॉप मोस्ट एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार दीपिका पादुकोण जल्द ही हॉलीवुड की एक और फिल्म में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरती नजर आने वाली हैं। करीब साढ़े चार साल बाद वे हॉलीवुड में वापसी कर रही हैं। इससे पहले दीपिका ने विन डीजल के साथ फिल्म XXX Return of Xander Cage में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया था। विन डीजल के साथ दीपिका की फिल्म 2017 में रिलीज हुई थी। XXX Return of Xander Cage फिल्म में दीपिका के किरदार का नाम सेरेना उंगर था। अब एक बार फिर एक बड़े बजट की हॉलीवुड फिल्म दीपिका के हाथ लगी है।
खबरों की मानें तो यह एक क्रॉस कल्चरल कॉमेडी फिल्म होगी। खास बात यह है कि डिंपल गर्ल दीपिका फिल्म में एक्टिंग के साथ-साथ फिल्म की को प्रोड्यूसर भी हैं।दीपिका को जिस हॉलीवुड फिल्म के लिए साइन किया गया है फिलहाल फिल्म का नाम डिसाइड नहीं हुआ है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जनवरी 2021 में दीपिका पादुकोण ने हॉलीवुड टैलेंट एजेंसी ICM साइन की थी। ICM अमेरिका की फेमस टैलेंट एजेंसी है। जो की हालीवुड के बड़े-बड़े स्टार्स का काम देखती है। यह वही एजेंसी है जो हालीवुड के दिग्गज कलाकरों जॉन सेनाइयान सोमरहॉल्डर और लूना कॉनडर जैसे आर्टिस्ट्स को मैनेज करती है। इससे पहले दीपिका पादुकोण ने अमेरिकी एजेंसी एलन सीगल एंटरटेनमेंट के डेनिएल रॉबिन्सन की मदद से विन डीजल की फिल्म हासिल की थी।
और पढ़ें: बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज की बढ़ी मुश्किलें, मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी कर रही है पूछताछ
हॉलीवुड की अपनी नई फिल्म को लेकर दीपिका काफी एक्साइटेड हैं। एक्टर के साथ फिल्म की कोप्रोड्यूसर होने पर दीपिका ने कहा है कि STX फिल्म्स और टेम्पल हिल प्रोडक्शंस के साथ पार्टनरशिप करने को लेकर काफी रोमांचित हैं, STX फिल्म्स मोशन पिक्चर ग्रुप के चेयरमैन एडम फोगेलसन ने भी दीपिका की फिल्म में शामिल होने को लेकर खुशी जताई है।
दीपिका बालीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस हैं, वे बहुत से नामी गिरामी ब्रांड्स की एंबेसडर भी हैं। अब वे कई फिल्मों में हीरो से ज्यादा फीस की डिमांड कर रही हैं। रणवीर सिंह के साथ फिल्म 83 में उन्होंने करीब 14 करोड़ फीस की मांग की थी।
वे इनदिनों शकुन बत्रा की अनाम फिल्म की शूटिंग पूरी कर चुकी हैं। यशराज की फिल्म में शाहरुख के साथ फिल्म पठान में नजर आएंगी। रणवीर सिंह के साथ फिल्म ‘83’ भी रिलीज को तैयार है जिसमें वे क्रिकेटर कपिल देव की पत्नी रोमी देव का रोल निभा रही हैं। वहीं वे प्रभाष कुमार के साथ एक अनाम फिल्म में काम कर रही हैं। अब उनकी झोली में हालीवुड की एक नई फिल्म आई है। जिसे लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं।