सुरैश रैना, गुरु रंधावा और कई बॉलिवुड सेलेब्रिटी मुंबई के क्लब में देर रात पार्टी करने पर गिरफ्तार

मुंबई में कोरोना गाइडलाइन्स के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार सेलेब्रिटीज़ को बाद में मिली जमानत, कई लोगों के क्लब के पिछले दरवाजे से भागने का शक

Updated: Dec 22, 2020, 07:51 PM IST

Photo Courtesy: twitter
Photo Courtesy: twitter

मुंबई। पुलिस ने देर रात एक क्लब में हो रही हाई प्रोफाइल पार्टी में छापा मारा। इस पार्टी में शामिल क्रिकेटर सुरेश रैना और सिंगर गुरू रंधावा समेत 34 लोगों पर कोरोना गाइडलाइन्स के उल्लंघन के मामले में कार्रवाई की गई है। पुलिस ने पार्टी में शामिल क्रिकेटर सुरेश रैना और सिंगर गुरु रंधावा समेत कई लोगों को गिरफ्तार भी किया। बाद में सभी को जमानत पर छोड़ दिया गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुंबई एयरपोर्ट के पास ड्रैगन फ्लाई क्लब में तड़के करीब साढ़े तीन बजे पुलिस ने रेड मारी। उस वक्त क्लब में 34 लोग मौजूद थे। सभी पर कोविड-19 गाइड लाइन्स के उल्लंघन के आरोप में आईपीसी की धारा 188, 269 और 34 के तहत मामला दर्ज किया है। खबर है कि पुलिस को देखकर कुछ सेलेब्रिटीज़ पिछले दरवाजे से भागने में कामयाब हो रहे।

आरोप है कि मुंबई में हो रही इस हाई प्रोफाइल पार्टी मे सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना रोकथाम के दूसरे नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था। गौरतलब है कि कोरोना महामारी रोकने के लिए महाराष्ट्र में नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है। जिसके तहत रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक बाहर निकलने की अनुमति नहीं है।