Taapsee Pannu: अलग-अलग इलाकों और भाषाओं की फिल्में करना आपको बेहतर इंसान बनाता है

हिंदी और साउथ की फिल्मों में लगातार काम कर रही तापसी पन्नू का कहना है कि अलग-अलग जगहों पर काम करके आपकी पर्सनैलिटी में निखार आता है

Updated: Nov 27, 2020, 08:59 PM IST

Photo Courtesy: Instagram
Photo Courtesy: Instagram

हिंदी और साउथ की फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी तापसी पन्नू किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने हिंदी, तमिल और तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में काम किया है। वे बॉलीवुड में जितनी एक्टिव हैं, उतनी ही दक्षिण भारतीय फिल्मों में भी। वे हर साल साउथ की फिल्मों में भी काम करती हैं। उनका प्लान है कि साल में कम से कम एक दक्षिण भारतीय फिल्म जरूर करेंगी। इसके लिए वे पूरी प्लानिंग के साथ दोनों जगहों पर बैलेंस बना कर रखती हैं।

तापसी पन्नू लीक से हटकर फिल्में करने के लिए जानी जाती हैं। थप्पड़ फेम एक्ट्रेस इनदिनों अपकमिंग फिल्म रश्मि रॉकेट की तैयारी में जुटी हैं। रश्मि एक गुजराती लड़की की कहानी है, जो एक तेज रनर है। गांव में लोगों ने उसे रॉकेट नाम दिया है। इसके लिए तापसी मैदान में खूब पसीना बहा रही हैं। वहीं तापसी ने अपनी तमिल फिल्म जन गण मन के लिए एक्टर विजय सेतुपति के साथ जयपुर में भी शूटिंग की।

एक्ट्रेस तापसी पन्नू माडल और एंकर भी रह चुकी हैं। तापसी एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर भी हैं। तापसी का मानना है कि कई इंडस्ट्रीज में काम करने का असर उनकी पर्सनैलिटी पर पड़ा है। जिससे उन्हें एक एक्टर के साथ-साथ एक इंसान के रूप में विकसित होने में मदद मिली है। तापसी खुद को लकी मानती हैं कि उन्होंने कई भाषाओं में काम किया है। तापसी को लगता है कि अगर आप कई इलाकों और भाषाओं की फिल्मों में पहचाने जाते हैं तो यह एक लक्जरी है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू पंजाबी परिवार में जन्मीं हैं। वे शुरु से ही टॉपर रही हैं। उन्होंने गुरु तेग बहादुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलाजी से इंजीनियरिंग की डिग्री ली है। अपने करियर के शुरुआती दौर में तापसी ने बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर काम भी किया है। चैनल वी का रिएलिटी शो गेट गॉर्जियस तापसी की लाइफ का टर्निंग प्वाइंट रहा। जिसके लिए तापसी ने ऑडीशन दिया और सलेक्ट हो गईं।

फिर तापसी ने मॉडलिंग करना शुरू कर दिया। मॉडलिंग के दौर में तापसी ने कई नामी गिरामी ब्रांन्ड के लिए काम किया। साल 2008 में उन्होंने पैंटालून फेमिना मिस फ्रेश फेस और साफी फेमिना मिस ब्यूटीफुल स्किन का खिताब जीता। साल 2010 में तापसी ने राघवेंद्र राव के डायरेक्शन में तेलुगू फिल्म झुम्माण्डि नादां से डेब्यू किया। वहीं चश्मे बद्दूर फिल्म से बालीवुड में डेब्यू किया। फिर बेबी, पिंक और नाम शबाना, जुड़वां 2, मिशन मंगल, थप्पड़, सांड की आंख जैसी फिल्मों में नजर आईं। तापसी ने अपने करियर की शुरुआत की दक्षिण भारतीय फिल्मों से की। बॉलीवुड में 2016 में रिलीज फिल्म पिंक में उनके काम को पहचान मिली। तापसी अपने करियर के टॉप पर हैं। वे एक फेमस बॉलीवुड स्टार बन चुकी हैं। उनका मानना है कि अलग-अलग तरह के अनुभवों ने उन्हें वर्सेटाइल बना दिया है।