MP Urea Crisis: यूरिया के लिए सड़क पर किसान, मंत्री कमल पटेल के दावे झूठे

Congress: कांग्रेस ने कहा शिवराज सिंह का किसान विरोधी चेहरा उजागर, पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव का आरोप है कि मध्यप्रदेश में जमकर हो रही यूरिया की कालाबाज़ारी

Updated: Aug 27, 2020, 06:07 AM IST

भोपाल। प्रदेश में यूरिया की कालाबाजारी जोरों पर है। कृषि मंत्री कमल पटेल का दावा झूठा साबित हो रहा है कि प्रदेश में यूरिया का अतिरिक्त स्टाक है। हालत यह है कि यूरिया संकट को लेकर सतना में किसानों ने हंगामा कर दिया। अमरपाटन तहसील में यूरिया की कालाबाजारी के विरोध में किसानों ने नेशनल हाइवे में जाम लागा दिया। किसानों का आरोप है कि कालाबाजारी करने के लिए यूरिया बाजार से गायब कर दी गई और अब किसानों को दोगुने दाम पर बेची जा रही है। 

मृत किसानों ने नाम पर यूरिया बांटने का आरोप

किसानों ने समितियों पर मृत किसानों ने नाम पर यूरिया बांटने का आरोप लगाया है। यह विरोध प्रदर्शन उस वक्त हुआ जब प्रदेश के किसान हितैषी कहलाने वाले मुख्यमंत्री मंत्रालय में यूरिया और राशन की कालाबाजारी रोकने को लेकर बैठक ले रहे थे। मुख्यमंत्री ने अपने अफसरों से कालाबाज़ारी और मिलावट रोकने को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए हैं। साथ ही कालाबाजारी करने वालों की कुर्की करने तक की बात कही है।

Click: BJP सरकार में ही क्यों होती है खाद की कालाबाजारी

कांग्रेस ने लगाया किसान विरोधी सरकार होने का आरोप

जिसके बाद यूरिया और राशन की काला बाजारी को लेकर मध्यप्रदेश के पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव ने शिवराज सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया है कि कालाबाजारी करने वालों को बीजेपी का संरक्षण मिला है। सचिन यादव ने मुख्यमंत्री को किसान विरोधी कहा है। सरकार को आड़े हाथों लेते हुए पूर्व कृषि मंत्री ने कहा कि एक बार फिर शिवराज सरकार का किसान विरोधी चेहरा उजागर हो गया है। सचिन यादव का आरोप है कि मध्यप्रदेश में यूरिया की कालाबाज़ारी जमकर हो रही है।

Click: Fertilizer Crisis: उपचुनाव के क्षेत्रों में भेजी खाद, विंध्य में किसान परेशान

उन्होंने कहा कि "मेरे कृषि मंत्री रहते यूरिया की कालाबाज़ारी और नकली खाद बेचने वालों पर कार्रवाई हुई थी।’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में नकली खाद और बीज बेचने वालों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगाया गया था। कांग्रेस ने मिलावट से बचने के शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चलाया था। शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अब बीजेपी की सरकार आते ही किसानों के साथ अन्याय का दौर शुरू हो गया है प्रदेश में माफिया सक्रिय हो गए हैं"।