अजरबैजान से रूस जा रहा विमान कजाकिस्तान में क्रैश, 40 से अधिक लोगों के मारे जाने की आशंका

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस प्लेन में 67 यात्री और 5 क्रू के सदस्य थे। क्रैश से पहले विमान ने इमरजेंसी लैंडिंग की परमिशन मांगी थी।

Updated: Dec 25, 2024, 03:17 PM IST

कजाकिस्तान में अज़रबैजान का एक विमान क्रैश हो गया है। जानकारी के मुताबिक यह विमान बाकू से रूस जा रहा था और इसमें करीब 72 लोग सवार थे। यह हवाईजहाज अजरबैजान एयरलाइंस का था लेकिन कोहरा होने के कारण इसके रास्ते में बदलाव किया गया था। इसके बावजूद, कजाकिस्तान के आकूत एयरपोर्ट के पास यह प्लेन क्रैश हो गया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस प्लेन में 67 यात्री और 5 क्रू के सदस्य थे। क्रैश से पहले विमान ने इमरजेंसी लैंडिंग की परमिशन मांगी थी। इस प्लेन क्रैश का जो वीडियो सामने आया है, उसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से कजाकिस्तान के आकूत एयरपोर्ट के पास लैंडिंग करते हुए प्लेन अपना बैलेंस खो देता है और जमीन से टकराते ही उसमें आग लग जाती है।

हादसे में 42 लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। जबकि शेष अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। विमान अजरबैजान से रूस के चेचन्या प्रांत की राजधानी ग्रोज्नी जा रहा था। एजेंसियों के मुताबिक घने कोहरे के चलते फ्लाइट का रूट बदला गया था। प्लेन ने क्रैश होने से पहले एयरपोर्ट के कई चक्कर लगाए थे। पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग की परमिशन भी मांगी थी।

यह भी पढे़ं: रूस के कजान में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर जैसा हमला, कई इमारतों से टकराए ड्रोन, सामने आया तबाही का वीडियो

हालांकि, बाद में उसे एयरपोर्ट के पास बीच पर इमरजेंसी लैंडिंग के लिए मजबूर होना पड़ा। क्रैश हुआ विमान अजरबैजान एयरलाइन्स का एम्ब्रेयर 190 मॉडल था। कजाकिस्तान की ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री का कहना है कि वो इस दुर्घटना की स्पेशल जांच कराएंगे। क्रैश की वजह टेक्निकल प्रॉब्लम भी हो सकती है। वहीं, रूसी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पक्षियों के झुंड से टक्कर के कारण यह हादसा हुआ। कजाकिस्तान के इमरजेंसी मंत्रालय के मुताबिक कुल 52 रेस्क्यू टीम और 11 रेस्क्यू इक्विपमेंट्स दुर्घटना स्थल पर भेजी गई हैं।