अमेरिकी में मिली कोरोना टीके के ट्रायल की अनुमति

Publish: Apr 09, 2020, 08:45 AM IST

corona vaccine
corona vaccine

कोरोना महामारी का सामना कर रही दुनिया को इस बीमारी के कारगर इलाज का पिछले कई महीनों से इंतजार है। सभी देश अपने अपने स्तर पर कोरोना का इलाज ढूंढ रहे हैं। इस बीच अमेरिका के पेंसिल्वेनिया राज्य की एक छोटी सी बॉयोटेक कंपनी को कोरोना महामारी से लड़ने के लिए उसके द्वारा तैयार किए गए एक वैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल की अनुमति मिल गई है। इनोविया फार्मासूटिकल द्वारा इस वैक्सीन को तैयार किया गया है। विनियामक की ओर से मंजूरी मिलने के बाद सोमवार को शोधकर्ताओं ने स्वस्थ लोगों पर इसका ट्रायल शुरू कर दिया है।

गौरतलब है कि अमेरिका में कोरोना वायरस वैक्सीन का पहला परीक्षण मेसाचुसेट्स बायोटेक मॉडर्न कंपनी ने मार्च माह में शुरू किया था। इनोविया कंपनी द्वारा विकसित वैक्सीन आईएनओ 4800 अमेरिका में ऐसा दूसरा वैक्सीन है, जिसका मानव पर परीक्षण शुरू किया गया है।

वैक्सीन के परिणामों के अध्ययन के लिए इनोविया ने 40 स्वस्थ वयस्क लोगों को फिलाडेल्फिया में पेंसिल्वेनिया  विश्वविद्यालय के मेडिकल स्कूल में और मिसौरी में फार्मासूटिकल रिसर्च सेन्टर में रखा गया है। सेंटर में रखे गए प्रत्येक व्यक्ति को वैक्सीन की दो खुराकें 4 हफ्ते तक दी जाएंगी। यदि वैक्सीनेशन के परिणाम सकारात्मक आते हैं तो कंपनी वायरस के खिलाफ इसके प्रभाव का एक और अध्ययन जल्दी ही शुरू करेगी।

इस बीच नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ की संक्रामक रोग विभाग के प्रमुख एंथनी फॉसी ने कहा है कि कोरोना वायरस के खिलाफ कोई भी वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित और प्रभावी है या नहीं, यह जानने में कम से कम एक साल का वक़्त लगेगा।