Pakistan Coronavirus : कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या 2 लाख के पार

पाकिस्तान में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 4,118 हो चुकी है

Publish: Jun 29, 2020, 07:24 AM IST

Pic: Swaraj Express
Pic: Swaraj Express

पड़ोसी देश पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामले दो लाख का आंकड़ा पार कर गए हैं। पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस के चार हजार से अधिक मामले सामने आए हैं और 83 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,118 हो चुकी है। देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह पूरी जानकारी दी है। बताया जा रहा है कि देश में अब टेस्टिंग टेस्ट करने पर विचार चल रहा है।

पाकिस्तान के कुल 202,955 मामलों में से सबसे ज्यादा 78,267 मामले सिंध प्रांत में सामने आए हैं। वहीं पंजाब में 74,202, खैबर पख्तूनख्वा में 25,380, इस्लामाबाद में 12,395, बलूचिस्तान में 10,261, गिलगिट बाल्टिस्तान में 1,423 और पीओके में 1,027 मामले सामने आ चुके हैं।

Clickकरतारपुर साहिब को फिर से खोलने के लिए तैयार पाकिस्तान

देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी बताया कि करीब 2,805 मरीजों की हालत गंभीर है। मंत्रालय ने बताया कि देश में अब तक 92,624 मरीज कोविड 19 से उबर चुके हैं और पिछले 24 घंटों में 25,013 टेस्ट किए गए हैं। देश में अब तक 12 लाख से अधिक टेस्ट किए जा चुके हैं।