जेसिका लाल हत्या के दोषी मनु शर्मा को समय से पहले रिहाई

jessica lal murder news: उपराज्यपाल अनिल बैजल ने मनु शर्मा समेत 18 लोगों को तिहाड़ से रिहाई की मंजूरी दी।

Publish: Jun 03, 2020, 07:06 AM IST

Photo courtesy : news 24
Photo courtesy : news 24

जेसिका लाल हत्याकांड के दोषी मनु शर्मा को समय के पहले रिहा कर दिया गया है। सज़ा समीक्षा बोर्ड (सेंटेंस रिव्यू बोर्ड) की सिफारिश पर दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल ने जेसिका के हत्यारे मनु शर्मा को तिहाड़ जेल से रिहा कर दिया है। गौरतलब है कि मनु शर्मा 1999 में हुए जेसिका लाल हत्याकांड का दोषी है। मनु 2006 से तिहाड़ जेल में बंद था। मनु शर्मा पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा का बेटा है।

अच्छे व्यवहार के आधार पर किया रिहा, 18 अन्य भी रिहा

बता दें कि सज़ा समीक्षा बोर्ड ने जेल में मनु शर्मा के अच्छे व्यवहार को देखते हुए उपराज्यपाल अनिल बैजल से रिहाई की सिफारिश की थी। इससे पहले भी मनु शर्मा की रिहाई का सुझाव सज़ा समीक्षा बोर्ड को दिया जाता रहा था लेकिन उसके उपर बोर्ड ने और कैदियों के हवाला देकर कोई कार्यवाही नहीं की। लेकिन अब मनु शर्मा को उसके अच्छे व्यवहार के चलते तिहाड़ से रिहा कर दिया गया है। मनु के साथ ही तिहाड़ जेल में बंद 18 अन्य कैदियों को रिहा किए गया है।

उम्रकैद की सज़ा काट रहा था मनु, 2006 में मिली थी सज़ा

मनु शर्मा जेसिकलाल हत्याकांड में उम्रकैद की सज़ा काट रहा था। मनु शर्मा को दिल्ली हाई कोर्ट ने जेसिका की हत्या में दोषी पाते हुए उम्रकैद की सज़ा सुनाई थी। जिसके बाद मनु शर्मा के सज़ा के खिलाफ शर्मा के परिवार ने 2010 में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। जिसे सुप्रीम कोर्ट ने ख़ारिज कर दिया था।

2015 में मनु शर्मा ने शादी की थी

तिहाड़ जेल में बंद मनु शर्मा ने 2015 में जेल से बाहर आकर अपनी किसी पुरानी दोस्त से शादी की थी। सुप्रीम कोर्ट ने जब कैदियों को भी शादी करने की छूट दी तब मनु शर्मा ने तिहाड़ जेल से निकल कर अपनी पुरानी परिचित से शादी की।

कौन थी जेसिका ? बन चुकी है फिल्म

जेसिका लाल नई दिल्ली में एक मॉडल थी। आर्थिक तंगी की वजह से जेसिका घर चलाने के लिए पब में भी काम करती थी। 30 अप्रैल 1999 की रात को उसी पब में जहां जेसिका काम करती थी । मनु शर्मा ने देर रात को जेसिका से शराब परोसने के लिए कहा। जेसिका लाल ने ऐसा करने से मना कर दिया। जिसके बाद मनु शर्मा ने गुस्से में आ कर जेसिका की गोली मारकर हत्या कर दी।

जनवरी 2011 में जेसिका लाल हत्याकांड के ऊपर ' नो वन किल्ड जेसिका ' नामक फिल्म भी बन चुकी है।फिल्म में मुख्य किरदार रानी मुखर्जी ने निभाया है। तो वहीं जेसिका का किरदार मायरा कर्ण तो मनु शर्मा का किरदार ज़ीशन अयूब ने निभाया था।