Kamala Harris: राष्ट्रपति ट्रम्प ने बताया सबसे डरावनी सांसद
Donald Trump: जो बाइडेन ने भारत मूल की कमला हैरिस को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुना, डोनाल्ड ट्रंप ने जताई हैरानी

नई दिल्ली। आगामी अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के संभावित उम्मीदवार जो बाइडेन ने भारतीय मूल की कमला हैरिस को अपना रनिंग मेट चुना है। अर्थात कमला हैरिस डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार होंगी। अगले सप्ताह होने वाले डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन में आधिकारिक तरीके से दोनों के नामों की घोषणा कर दी जाएगी।
जो बाइडेन द्वारा कमला हैरिस के नाम की घोषणा होते ही डॉनल्ड ट्रंप ने हैरिस पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। व्हाइट हाउस में हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप ने हैरिस को अमेरिकी सीनेट का सबसे डरावना सदस्य बताया। साथ ही उन्होंने हैरानी भी जताई कि बाइडेन ने कमला हैरिस को उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर चुना है।
ट्रंप ने कहा, “मैं कमला हैरिस से कभी भी प्रभावित नहीं हुआ। तब भी नहीं जब वे डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ में शामिल थीं।”
उधर ट्रंप कैंपन ने भी सोशल मीडिया पर कमला हैरिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कमला हैरिस के खिलाफ ट्विटर पर ‘फोनी कमला हैरिस’ नाम का ट्रेंड चलाया जा रहा है। ट्रंप अपने विरोधियों को इस तरह के नाम देने के लिए जाने जाते हैं। वे जो बाइडेन को ‘स्लीपी जो’ और बर्नी सैंडर्स को ‘क्रेजी बर्नी’ के नाम से बुलाते हैं।