Congress नेता अहमद पटेल के घर पहुंची ED

संदेसारा घोटाला मामले में पूछताछ के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल के घर पहुंची प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम

Publish: Jun 28, 2020, 08:17 AM IST

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद अहमद पटेल से पूछताछ करने उनके दिल्ली स्थित आवास पर पहुंची। ईडी ने अहमद पटेल से संदेसरा बंधुओं के बारे में पूछताछ की है। कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने कोरोना का हवाला देते हुए ईडी के सामने पेश होने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद ईडी की टीम शनिवार दोपहर अहमद पटेल के घर पहुंच गई।

क्या है मामला? 

स्टरलिंग बायोटेक नामक कंपनी के मालिक संदेसरा बंधुओं पर भारतीय बैंकों से 14 हज़ार करोड़ से ज़्यादा की धोखाधड़ी का आरोप है। घोटाले के आरोपी संदेसरा बंधु कांग्रेस नेता अहमद पटेल के करीबी बताए जाते हैं। इसी सिलसिले में ईडी ने उनसे पूछताछ की है।